Move to Jagran APP

Nuh News: बलिदानी तेजपाल सिंह का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, पांच साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

लद्दाख में खाई में सेना के वाहन गिरने से बलिदान हुए नूंह जिला के गांव संगेल के रहने वाले लांसनायक बलिदानी तेजपाल सिंह का सोमवार शाम गांव में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुष्प चक्र चढ़ाकर नमन किया। मुखाग्नि पांच वर्षीय बड़े बेटे हितेश ने दी।

By Satyendra SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 10:24 PM (IST)
Hero Image
बलिदानी तेजपाल सिंह का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
नूंह, जागरण संवाददाता। पूर्वी लद्दाख में गहरी खाई में शनिवार को सेना का ट्रक गिरने से प्राणों का बलिदान देने वाले नूंह जिला के गांव संगेल के रहने वाले लांसनायक बलिदानी तेजपाल सिंह का सोमवार शाम गांव में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। सेना की ओर से अंतिम विदाई दी गई।

पांच वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुष्प चक्र चढ़ाकर नमन किया। मुखाग्नि पांच वर्षीय बड़े बेटे हितेश ने दी। गांव तथा क्षेत्र के लोगाें को सूचना मिली थी कि सेना की टुकड़ी उनके लाडले का पार्थिव शरीर लेकर सुबह 11 बजे पहुंचेगी। जिसके चलते नूंह ने संगेल गांव जाने वाली सड़क पर सुबह दस बजे से ही लोग बाइक तथा अन्य वाहनों से हाथ में तिरंगा लगाए पहुंच गए थे।

भारत माता के जय के नारे से गूंजा नूंह

दोपहर करीब दो बजे सेना का ट्रक नूंह पहुंचा तो लोगों ने भारत माता जय, तेजपाल सिंह अमर रहे के नारे लगाते गांव संगेल स्थित मोक्ष स्थल पर पहुंचे काफी संख्या में लोगों के एकत्र होने से सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को बलिदानी के घर तक नहीं जाने दिया। तेजपाली की पत्नी मीनू तथा उनके पिता जसवीर सिंह तथा मां को सोमवार सुबह ही बलिदान देने की बात बताई गई थी।

इसके पहले उन्हें बताया गया था कि घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। पति को तिरंगे में लिपटा देख मीनू फफफ कर रो पड़ी मां तथा पिता का भी बुरा हाल था। हालांकि लोगों के समझाने पर सभी ने जय हिंद,जय भारत तथा भारत माता की जयघोष कर अपने लाडले को विदाई दी। स्वजन को देख सभी लोग भरे गले से तेजपाल सिंह अमर रहे के जयकारे लगाने लगे।

उपायुक्त ने भी तेजपाल सिंह के परिवार जनों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की और कहा कि भगवान इस घड़ी में परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। बता दें कि 311 मेड रेजिमेंट में सेवारत लांसनायक तेजपाल सिंह 2013 में सेना में भर्ती हुए थे। बीते शनिवार को लेह से छह किलोमीटर दूर नौमा तहसील की क्यारी नामक जगह के पास सड़क दुर्घटना में प्राण बलिदान कर दिए थे।

फूल बरसाये गए

पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव संगेल पहुंचा तो तेजपाल अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा। ग्रामीणों ने पार्थिव शरीर पर जगह-जगह फूल बरसाए गए व रिंकू फौजी (गांव का नाम)अमर रहे के नारे भी लगाए। गांव तथा क्षेत्र के लोगों गमगीन माहौल में उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी तथा परिजनों को ढांढस बंधाया।

सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह, नूंह से विधायक आफताब अहमद, वक्फ बोर्ड के प्रशासक तथा पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, सहायक पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल सहित अन्य गणमान्य लोगों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र भेंटकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।