Nuh: लड़की बनकर करता चैट, फिर अश्लील वीडियो बनाता और ब्लैकमेल कर ऐंठता था रकम; पुलिस ने दबोचा गैंग का सरगना
वॉट्सऐप की डीपी पर महिला की तस्वीर लगा वीडियो काल कर फर्जी तरीके से आपत्तिजनक वीडियो बना लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के सरगना को आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिछौर पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेशकर एक दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके गिरोह में पांच युवक शामिल जो लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करते हैं।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 14 Sep 2023 12:22 AM (IST)
नूंह, जागरण संवाददाता। वॉट्सऐप की डीपी पर महिला की तस्वीर लगा वीडियो काल कर फर्जी तरीके से आपत्तिजनक वीडियो बना लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह के सरगना को आबिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिछौर थाना पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेशकर एक दिन की रिमांड पर लिया है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके गिरोह में पांच युवक शामिल जो लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करते हैं। दस मामले भी खुले हैं। रिमांड पर आरोपित से पूछताछ की जाएगी, अन्य मामलों में भी इस गिरोह की संलिप्तता हो सकती है।
कंडक्टर रहने के बाद साइबर ठगों के संपर्क में आया
आबिद गांव झारोकड़ी का रहने वाला है। आठवीं तक पढ़ने के बाद इसने कुछ दिन तक ट्रक पर सह चालक की नौकरी की, फिर यह ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के संपर्क में आकर ठगी करने लगा। पहले भरतपुर के जुरहेड़ा गांव के रहने वाले एक संबंधी के गिरोह का सदस्य था।
दो साल पहले खुद बनाया अपना गिरोह
दो साल से इसने अपना खुद गिरोह बना लिया था। आरोपित के मोबाइल पर बिहार के पटना के रहने वाले हरिओम के साथ ठगी के दौरान चेटिंग पाई गई है। वह हरिओम से पांच लाख की रकम ठग चुका था। एक मामले में ठगी करने के बाद वह चेटिंग डिलीट कर देता था।ये भी पढ़ें- इंटरसेक्स शिशुओं पर लिंग-चयनात्मक सर्जरी पर मसौदा नीति की स्थिति पर नवीनतम रिपोर्ट करें दाखिल- दिल्ली HC
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।