Nuh News: आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन महिलाओं समेत 14 गिरफ्तार
पुनहाना में पंजाब से चोरी की गाड़ी पकड़ने गई नूंह पुलिस टीम पर इंदना गांव में हमला हुआ। आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया है। पूर्व पार्षद आजाद और उसके साथियों पर चोरी का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पुन्हाना। पंजाब से चोरी हुई गाड़ी पकड़ने गई नूंह पुलिस की टीम पर इंदाना गांव में हमला कर दिया गया। आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 14 आरोपियों को हिरासत में लिया है और इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुन्हाना और तावडू क्राइम ब्रांच की टीमें इंदाना गांव में कार चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई थीं। बताया गया है कि पूर्व पार्षद आजाद और उसके साथी शाहिद व शाहरुख ने पंजाब से चोरी की गई कार चुराई थी।
पुलिस ने इसे बरामद करने के लिए शनिवार को आरोपियों के घर पर छापा मारा। पुलिस टीम जब आरोपियों के घर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस का आरोप है कि घटना के दौरान फायरिंग भी हुई। जिसके बाद पुन्हाना, बिछौर, पिनगवां व अन्य थानों से भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं समेत 14 आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, बिछौर थाना प्रभारी जसवीर ने बताया कि पुलिस घटना के संबंध में कार्रवाई कर रही है। कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और मामला भी दर्ज किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।