नूंह के सालाहेड़ी गांव में तालाब के गड्ढे में डूबने से दो महिलाएं और दो बच्चों की मौत, गांव में मातम
नूंह के सालाहेड़ी गांव में एक दुखद घटना घटी जहाँ तालाब में बने गड्ढे में डूबने से दो महिलाओं और दो बच्चों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्चों के फिसलने के बाद उन्हें बचाने के प्रयास में महिलाएं भी डूब गईं। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।

जागरण संवाददाता, नूंह। जिले के सालाहेड़ी गांव में शनिवार को एक दुखद घटना में तालाब में बने गड्ढे में डूबने से दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चों का पैर गड्ढे में फिसलने से वे पानी में गिर गए। उन्हें बचाने के लिए दो महिलाएं तालाब में कूदीं, लेकिन पानी की गहराई के कारण चारों डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और राहत कार्य शुरू किया गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, जहां चारों शवों को तालाब से बाहर निकाला जा रहा है। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
नूंह जिले के सालहेड़ी गांव के एक किसान के खेत में बने तालाब में डूबने से दो बच्ची पानी में डूब गईं, उन्हें बचाने के लिए कपड़ा धो रहीं बच्चियों की मां भी पानी में कूद गई थीं। अंतत: उन दोनों की भी डूबने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देर रात को परिजनों को मिली। सूचना मिलने पर गांव के लोगों ने तालाब से चारों मृतकों के शव को बाहर निकाला। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। खेत में बनाए गए इस तालाब में लगभग आठ-आठ फीट पानी भरा हुआ था।
गांव के लोगों के मुताबिक गांव के समीप किसान आस मोहम्मद ने अपने खेत को खुदवा कर तालाब बनवाया हुआ है। इस तालाब में गांव की महिलाएं अक्सर कपड़ा धोने को जाती हैं। शनिवार को दोपहर बाद जमशीदा पत्नी नसीम 38 वर्ष व उसकी देवरानी मदीना पत्नी समीम (35 वर्ष) अपनी बच्चियां सुमैया (10 वर्ष) व सोफिया (11 वर्ष) के साथ कपड़ा धोने उसी तालाब में गई थी।
गांव के लोगों के अनुसार, सुमैया व सोफिया नहाने के लिए खेत में बने तालाब में उतर गईं। उनकी मां जमशीदा व मकीना कपड़े धो रही थीं। तालाब में नहाते समय दोनों बच्चियां गहरे गड्ढे में डूब गईं, उन्हें बचाने के लिए जमशीदा व मदीना भी पानी में कूद पड़ीं। बताया गया कि इन दोनों महिलाओं को तैरना नहीं आता था। अपनी बेटियों को बचाने के चक्कर में दोनों महिलाएं भी पानी में डूब गईं।
देर शाम को एक महिला ने तालाब के समीप कपड़े व बाल्टी रखी देखी। उस महिला ने गांव में सूचना दी। सूचना के आधार पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तलाब में डूबे महिला व बच्चियों की तलाश शुरू कर दी। काफी देर मशक्कत के बाद चारों के शवों को पानी से बाहर निकाल गया। मृतक महिलाओं के पति ड्राइवरी का काम करते हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।