Nuh Vidhan Sabha Chunav Result: नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद 46 हजार वोटों से जीते, इनेलो के ताहिर हुसैन को हराया
Nuh Election Result नूंह विधानसभा सीट का नतीजा आ गया है। नूंह विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने 46871 वोटों से जीत दर्ज की है। फिलहाल इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। उन्होंने इनेलो के प्रत्याशी ताहिर हुसैन को करारी शिकस्त दी है। इस बार नूंह विधानसभा का मत प्रतिशत 74. 42 जिले में सबसे ज्यादा रहा। पिछले विधानसभा में यहां पर 71.14 प्रतिशत मतदान हुआ था।
74.42 प्रतिशत हुआ था मतदान
कहने को नूंह प्रदेश के पिछड़े जिला में शुमार है, लेकिन मतदान के मामले में प्रदेश में पांचवें पायदान पर रहा। यहां पर तीन विधानसभाएं है। जिले का औसत मतदान 72.81 प्रतिशत रहा। नूंह से ज्यादा मतदान फतेबाद 74.1, यमुना नगर 73.27, सिरसा 73.09 , पलवल 73.25 रहा।नूंह में महिला वोटरों ने कमाल का मतदान किया। विभाग के अनुसार नूंह विधानसभा में 207841 मतदाता हैं। इनमें से 154668 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। नूंह विधानसभा का मत प्रतिशत 74. 42 जिले में सबसे ज्यादा रहा। पिछले विधानसभा में यहां पर 71.14 प्रतिशत मतदान हुआ था।नूंह जिले में यह पहला ऐसा चुनाव है जो नेताओं के बजाए मुद्दों के आधार पर लड़ गया। इस बार लोगों ने मुद्दों के आधार पर अच्छी सरकार के चयन लिए वोट किया है। जिसकी वजह से चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ा है। लोकतंत्र के लिए यह अच्छा संकेत भी कहा जा सकता है। यहां लोग सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन सरकर बनने के बाद यहां लोगों की उपेक्षा होती है। इसलिए आजादी के वर्षों बाद भी यह जिला गरीबी में है। नई सरकार को इसकी तरफ ध्यान देने की जरूरत है। - सद्दीक अहमद मेव, इतिहासकार नूंह