नूंह में बदमाशों को पकड़ने आई गुरुग्राम पुलिस पर ग्रामीणों ने बोला हमला, बदमाशों को छुड़ाया; दो जवान घायल
शुक्रवार की शाम खंड के गांव पीपाका में लूटपाट मामले में आरोपितों के छुपे होने की सूचना मिलने पर गुरुग्राम पुलिस की टीम दबिश देने पहुंची। टीम ने दो बदमाशों को दबोच भी लिया लेकिन तभी कुछ महिलाओं व ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले के बाद पकड़े गए बदमाशों को भी ग्रामीणों ने छुड़ा लिया।
By Satyendra SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 11 Nov 2023 08:57 PM (IST)
मेवात, जागरण संवाददाता। शुक्रवार की शाम खंड के गांव पीपाका में लूटपाट मामले में आरोपितों के छुपे होने की सूचना मिलने पर गुरुग्राम पुलिस की टीम दबिश देने पहुंची। टीम ने दो बदमाशों को दबोच भी लिया, लेकिन तभी कुछ महिलाओं व ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
इस हमले के बाद पकड़े गए बदमाशों को भी ग्रामीणों ने छुड़ा लिया। हमले में दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में सदर थाना तावड़ू पुलिस ने छह नामजद आरोपितों सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपियों के बारे में पुलिस को मिली जानकारी
क्राइम ब्रांच गुरुग्राम सेक्टर-17 थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि सेक्टर सात आईएमटी मानेसर में एक युवक से मोबाइल व अन्य सामान लूटपाट मामले में आरोपित शाहरुख खान निवासी करेंडा थाना चौपान की जिला अलवर और तालीम उर्फ टल्ली निवासी गांव आली मेव थाना बहीन जिला पलवल के बारे में मिली सूचना पर पुलिस टीम पीपाका गांव पहुंची थी।पुलिस पर किया पथराव
टीम ने दोनों बदमाशों को काबू भी कर लिया, लेकिन तभी कुछ महिलाओं ने शोर मचा और ग्रामीणों को भी बुला लिया और पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस टीम पर लाठी, डंडों अन्य हथियारों हमला किया और हमला भी बोला। जिसमें पुलिस के जवान मनोज कुमार और युद्धवीर घायल हो गए।
वाहन को किया क्षतिग्रस्त
इसके साथ ही जिस वाहन में पुलिस टीम पहुंची थी, उसको भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हमलावरों ने पुलिस की पकड़ से दोनों आरोपितों शाहरुख और टल्ली उर्फ तस्लीम को छुड़ा फरार हो गए।ये भी पढ़ें- Nuh News: महिला ने अपने जेठ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपित हुआ फरारसदर थाना तावड़ू पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अनिल कुमार के बयान पर आरोपित शाहरुख खान, तालीम और टल्ली, शहनाज उर्फ शहना, रत्ती, हकला अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।