Move to Jagran APP

Nuh Violence में प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 365 लोग गिरफ्तार और 153 FIR दर्ज; गृहमंत्री ने जारी की रिपोर्ट

जलाभिषेक यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हुई हिंसा के 11 दिन बाद अब प्रशासन के प्रयास से जिले में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा दिन-प्रतिदिन कर्फ्यू में ढील देने के साथ ही बाजारों के खुलने के समय को भी बढ़ाया जा रहा है। जिससे बाजारों से लेकर सडक़ों पर भी लोगों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही व्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौट रही है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 11 Aug 2023 07:17 AM (IST)
Hero Image
Nuh Violence: नूंह हिंसा में अब तक 365 गिरफ्तार, अब तक 153 FIR दर्ज; गृहमंत्री ने जारी की रिपोर्ट
नूंह, जागरण संवाददाता। मेवात के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा की घटना के बाद लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस द्वारा अब तक प्रदेश के 10 जिलों में 153 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले दो दिनों में पुलिस ने 11 नई एफआइआर दर्ज की हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई पर स्टेटस रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि पुलिस जांच के दौरान कई नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इसके चलते पिछले दो दिनों के भीतर लगातार नई एफआइआर दर्ज की जा रही हैं।

अब तक भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 295ए, 505 (2) के तहत 10 जिलों में कुल 34 मामले दर्ज किए गए हैं। पहले इनकी संख्या 29 थी, जिसके तहत पुलिस नए नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा अन्य धाराओं के तहत 119 मामले दर्ज किए गए हैं। पहले इन केसों की संख्या 113 थी। इन केसों में अब तक कुल 356 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अनिल विज के अनुसार अब तक कुल 153 मामले दर्ज कर 365 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रशासन के प्रयास से जिले में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात

जलाभिषेक यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हुई हिंसा के 11 दिन बाद अब प्रशासन के प्रयास से जिले में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा दिन-प्रतिदिन कर्फ्यू में ढील देने के साथ ही बाजारों के खुलने के समय को भी बढ़ाया जा रहा है। जिससे बाजारों से लेकर सडक़ों पर भी लोगों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही व्यवस्था एक बार फिर पटरी पर लौट रही है। जिला प्रशासन जिले में हालातों को सामान्य करने में लगातार जुटा हुआ है। जिसका असर भी अब जिले में देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को कर्फ्यू में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का असर भी पूरी जिला में दिखा। आधे से अधिक दुकानें खुली नजर आई। सरकार बसों के अलावा प्राइवेट बस तथा आटो और टैक्सी भी चलने लगी है।

डीसी-एसपी सुरक्षा का आश्वासन देने के साथ ही बाजार खोलने का कर रहे हैं आह्वाहन

जिले के डीसी धीरेंद्र खड़गटा व एसपी नरेंद्र बिजारणिया लगातार जिले के पुन्हाना, नगीना व फिरोजपुर झिरका के साथ ही नूंह में जाकर गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर उन्हें पूरी सुरक्षा दिलाने के साथ ही बाजारों को खोलने का अपील कर रहे हैं। जिसके बाद व्यापारी अब बाजारों को भी खोलने लगे हैं।

जिले में सुरक्षा के लिए आरएएफ के साथ ही अर्धसैनिक बल तैनात

जिले की मुख्य सड़कों से लेकर बाजारों व शहर-गांवों में जगह-जगह सुरक्षा को देखते हुए आरएएफ के साथ ही अर्धसैनिक बल तैनात है। जिससे न केवल लोगों को सुरक्षा का अहसास हो रहा है बल्कि हिंसा फैलाने वाले आरोपितों के गांव तथा कालोनी में कानून का डर दिखने लगा है।

मुस्लिम धर्मगुरुओं को नहीं आने दिया

शहर में आने के लिए मथुरा तथा आगरा से दो वाहनों में मुस्लिम धर्म गुरु पहुंचे। उनके वाहनों को पुलिस ने रेवासन गांव स्थित केएमपी एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे लगाए गए पुलिस नाके से सोहना के लिए वापस कर दिया। वहीं गुरुग्राम से नूंह जा रही कांग्रेसी नेताओं की सद्भावना यात्रा को भी शहर के अंदर नहीं जाने दिया गया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा वह शांति का संदेश लेकर जा रहे हैं। डीएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि प्रशासन की अनुमति नहीं होने के चलते अंदर नहीं जाने दिया गया। कांग्रेसियों ने कहा भाजपा नेताओं को तो जाने दिया गया हमें क्यों रोका जा रहा है।

प्रशासन क्या छिपा रहा है?

डीएसपी ने जवाब दिया यह जवाब उच्च अधिकारी ही देंगे। जिले में पूरी तरह से शांति बनी हुई है। किसी भी प्रकार की अफवाओं पर ध्यान ना दें। कर्फ्यू में छूट देकर बाजारों के खुलने के समय को लगातार बढ़ाया जा रहा है। धीरेंद्र खडग़टा, उपायुक्त नूंह।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।