Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा को लेकर एक और बड़ा एक्शन, एसपी के बाद अब उपायुक्त का हुआ तबादला
हिंसा के बाद हालात सुधारने के लिए सरकार ने उपायुक्त और एसपी दोनों बदल दिए है। उपायुक्त प्रशांत पंवार को रोहतक तबादला हुआ है। उनकी जगह पर वर्ष 2012 बैच के आइएएस धीरेंद्र खड़गटा को नूंह का उपायुक्त बनाया गया है। धीरेंद्र अभी तक निगमायुक्त रोहतक सहित कई पदों को संभाल रहे थे। प्रशांत को उनकी जगह नियुक्त किया गया है।
By Satyendra SinghEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 04 Aug 2023 11:25 PM (IST)
नूंह, जागरण संवाददाता। हिंसा के बाद हालात सुधारने के लिए सरकार ने उपायुक्त और एसपी दोनों बदल दिए है। उपायुक्त प्रशांत पंवार को रोहतक तबादला हुआ है। उनकी जगह पर वर्ष 2012 बैच के आइएएस धीरेंद्र खड़गटा को नूंह का उपायुक्त बनाया गया है।
कई पद संभाल रहे थे धीरेंद्र
धीरेंद्र अभी तक निगमायुक्त रोहतक सहित कई पदों को संभाल रहे थे। प्रशांत को उनकी जगह नियुक्त किया गया है। इससे पहले नूंह के पुलिस अधीक्षक सिंगला को बृहस्पतिवार रात ही भिवानी पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर तबादला कर दिया था।
हिंसा वाली रात से उनकी जगह विशेष रूप से नूंह आकर जिम्मेदारी निभा रहे भिवानी के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को नियुक्त नूंह का पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया था।