Nuh Violence मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को भेजा गया जेल, जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद
Nuh Violence आज रिमांड अवधि खत्म होने पर नूंह हिंसा मामले में आरोपित कांग्रेस विधायक को अदालत में पेश किया गया। इस दौरान नूंह की सीजेएम कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि आज रिमांड अवधि खत्म होने पर दोपहर को आरोपित विधायक मामन खान को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
By Satyendra SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 19 Sep 2023 12:43 PM (IST)
नूंह, जागरण संवाददाता। Nuh Violence Case : 31 जुलाई को नूंह के बड़कली चौक पर हुई हिंसा में संलिप्त रहने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Mamman Khan) को आज मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। ताजा मामले में नूंह की सीजेएम कोर्ट ने मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
उल्लेखनीय है कि नगीना थाने में दर्ज हुई छह एफआइआर में नामजद आरोपितों से मामन की हिंसा पूर्व बातचीत तथा वाट्सएप पर मैसेज भेजे गए हैं। चार में मामन को आरोपित बनाकर एसआइटी दो बार दो-दो दिन की रिमांड ले चुकी है।
#WATCH | Nuh CJM court sends Congress MLA Maman Khan to judicial custody for 14 days in connection with Nuh violence case pic.twitter.com/i1ZiPymeQm
— ANI (@ANI) September 19, 2023
शहर में सुबह से रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
आज रिमांड अवधि खत्म होने पर दोपहर को आरोपित विधायक को अदालत में पेश किया गया। इससे पहले मामन से हुई पूछताछ में सामने आया कि विधायक की आइटी सेल भी सक्रिय रही, पुलिस आज उस लैपटाप को भी बरामद करेगी, जिसे आइटीसेल देखने वाले मामन के दो कर्मचारी प्रयोग करते हैं।जिले में आज भी इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद रहेगी। आरोपित विधायक की पेशी को देखते हुए शहर में सुबह से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
Also Read- विधायक मामन खान की रिमांड बढ़ने पर क्या बोले CM खट्टर? पोर्टल खत्म करने को लेकर हुड्डा पर कसा तंजNuh Violence: पाकिस्तान के यूट्यूबर्स से क्या है संबंध? SIT की पूछताछ में सवालों से बचते दिखे मामन खान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।