Nuh Violence: नूंह में लगा कर्फ्यू, आसपास के जिलों में धारा 144 लागू; सभी स्कूल-कॉलेज आज रहेंगे बंद
नूंह में हिंसा के कारण कर्फ्यू लग गया है। प्रशासन ने जिले के हालत को देखते हुए कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। नूंह में हुई हिंसा का असर महज नूंह तक ही सीमित नहीं रहा है। नूंह के साथ-साथ रेवाड़ी पलवल गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू की गई। वहीं लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज भी बंद रखने का फैसला किया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Tue, 01 Aug 2023 03:30 AM (IST)
नूंह, जागरण डिजिटल डेस्क। नूंह में हिंसा के कारण कर्फ्यू लग गया है। प्रशासन ने जिले के हालत को देखते हुए कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। नूंह में हुई हिंसा का असर महज नूंह तक ही सीमित नहीं रहा है। आसपास के जिलों में भी हिंसा फैली। नूंह के साथ-साथ रेवाड़ी, पलवल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी धारा 144 लागू की गई। वहीं, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज भी बंद रखने का फैसला किया है। नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिले में मंगलवार (1 अगस्त) को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
Haryana | All educational institutions including schools, colleges, and coaching centres in Gurugram district will remain closed on Tuesday, August 1: District Information & Public Relations Officer, Gurugram pic.twitter.com/5gJJBMyWuM
— ANI (@ANI) July 31, 2023
पूरे जिले में फैली अराजकता
नलहड़ स्थित शिव मंदिर से जलाभिषेक कर निकली यात्रा पर खेड़का चौक के पास विशेष समुदाय के 200 से अधिक युवकों ने घेर कर हमला किया, जिसके बाद पूरे जिले में अराजकता फैल गई। नूंह में कई दुकानों को लूटा गया, तोड़फोड़ करने के बाद कुछ में आग लगा दी गई। दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुआ उग्र भीड़ का तांडव कुछ ही देर में पूरे जिला में फैल गया।