Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात; पांच अगस्त तक इंटरनेट बंद
Nuh Violence In Haryana नूंह में यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा के बाद शहर में मस्जिद व मंदिर के पास अलर्ट किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर जिलाधीश ने डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 03 Aug 2023 07:22 AM (IST)
तरावड़ी/रोहतक, जागरण संवाददाता। नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में भी अलर्ट किया गया है। शहर के मेन बाजार स्थित हनुमान मंदिर और मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नूहं में यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा के बाद शहर में मस्जिद व मंदिर के पास अलर्ट किया गया। पुलिस की तैनाती की गई है।
तरावड़ी थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने पुलिस टीम के साथ कई बार आसपास का दौरा किया। साथ ही पुलिस को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं तरावड़ी थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। भ्रामक वीडियो व फोटो प्रसारित न करें। इस तरह के कंटेंट पर विश्वास न करें। तरावड़ी पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित
वहीं राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश जारी किया, जिसमें लिखा है कि हरियाणा सरकार ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने की आसन्न परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए द्वितीय आईआरबी के बटालियन मुख्यालय को तुरंत पुलिस परिसर, भोंडसी से जिला नूंह में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।
नूंह हिंसा के चलते डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्त - एसडीएम होंगे अपने-अपने क्षेत्र में ओवरआल इंचार्जIn order to maintain peace and public order, mobile internet services in the jurisdictions of Nuh, Faridabad and Palwal districts & in the territorial jurisdiction of Sohna, Pataudi and Manesar sub-divisions of Gurugram district will remain suspended till August 5: Haryana Govt pic.twitter.com/N8R9b7zG7J
— ANI (@ANI) August 3, 2023
मेवात प्रकरण को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। नूंह के फिरोजपुर झिरका की घटना के दृष्टिगत जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर जिलाधीश ने डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। डयूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपमंडलाधीश अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में ओवरआल इंचार्ज होंगे।
इन अधिकारियों के हाथ में होगी कमानजिलाधीश अजय कुमार द्वारा जारी आदेशों के तहत जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को डयूटी मजिस्ट्रेट, पीजीआइएमएस पुलिस थाना एवं शिवाजी कालोनी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, जिला राजस्व अधिकारी चंद्रमोहन बिश्नोई को डयूटी मजिस्ट्रेट, अर्बन एस्टेट पुलिस थाना व आइएमटी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, रोहतक के तहसीलदार मनोज कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट तथा सिटी पुलिस थाना एवं सब्जी मंडी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट व सांपला पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कई पुलिस अधिकारी नियुक्तकलानौर के तहसीलदार राजेश को डयूटी मजिस्टे्रट व कलानौर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, महम के नायब तहसीलदार दीपक को डयूटी मजिस्ट्रेट तथा महम पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लाखनमाजरा के नायब तहसीलदार मुकुल कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट, लाखनमाजरा पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लाखनमाजरा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी जरनैल सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट, स्थानीय सदर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, रोहतक के नायब तहसीलदार बंसीलाल को डयूटी मजिस्ट्रेट तथा सिविल लाइन पुलिस थाना व आर्य नगर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी तथा कलानौर के नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र को डयूटी मजिस्ट्रेट एवं बहु अकबरपुर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस बल तैनातपुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा संबंधित पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए गए है कि वह डयूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहकर कानून व्यवस्था की स्थिति पर बारीकी से निगरानी करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।