Move to Jagran APP

Nuh Violence: पांच निरीक्षक व दो उप निरीक्षक सहित 16 पुलिसकर्मियों का किया फेरबदल, दो निरीक्षक लाइन हाजिर

Haryana Nuh Violence इंस्पेक्टर संदीप मोर की छवि बेहद ईमानदार व दबंग अधिकारियों में मानी जाती है। सूची में सीएस स्टाफ पुन्हाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सहित नगीना थाना प्रभारी रतनलाल को लाइन हाजिर किया है। पीएसआई सुभाष को शहर थाना प्रभारी तावडू की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अमित कुमार को अपराध जांच शाखा प्रभारी नूंह नियुक्त किया है।

By Satyendra SinghEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 17 Aug 2023 08:13 AM (IST)
Hero Image
पांच निरीक्षक व दो उप निरीक्षक सहित 16 पुलिसकर्मियों का किया फेरबदल
नूंह, जागरण संवाददाता। पुलिस अधीक्षक नूंह नरेंद्र बिजारणिया ने 20 अगस्त को विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। पांच निरीक्षक, दो उप निरीक्षक, एक पीएसआई, एक ईएसएआई,तीन हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल को मिलाकर कुल 16 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया है।

वहीं तबादला सूची में अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी संदीप मोर के तबादले को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है। संदीप मोर ने सप्ताह पहले ही नूंह हिंसा मामले में एनकाउंटर कर दो अपराधियों को दबोचा था। वहीं कई दिनों से चर्चा में रहे राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को दबोचने में भी संदीप मोर की मुख्य भूमिका रही थी।

ईमानदार अधिकारियों में मानी जाती है इंस्पेक्टर संदीप मोर की छवि

इंस्पेक्टर संदीप मोर की छवि बेहद ईमानदार व दबंग अधिकारियों में मानी जाती है। सूची में सीएस स्टाफ पुन्हाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सहित नगीना थाना प्रभारी रतनलाल को लाइन हाजिर किया है।

पीएसआई सुभाष को शहर थाना प्रभारी तावडू की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अमित कुमार को अपराध जांच शाखा प्रभारी नूंह नियुक्त किया है। इंस्पेक्टर संदीप मोर की जगह इंस्पेक्टर सुभाष को सीआईए तावडू के साथ जिला एंटी नारकोटिक्स सेल की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया की माने तो इंस्पेक्टर संदीप मोर की काबिलियत को देखते हुए उसे सीएस स्टाफ पुन्हाना जिम्मेदारी दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।