Nuh Violence: पाकिस्तान के यूट्यूबर्स से क्या है संबंध? SIT की पूछताछ में सवालों से बचते दिखे मामन खान
नूंह हिंसा में आरोपित विधायक मामन खान से एसआइटी (विशेष जांच दल) ने पुलिस लाइन में रिमांड के दौरान पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एसआइटी ने मामन खान से कई सवाल पूछे। पूछताछ के दौरान मामन खान एसआइटी के सवालों से बचते नजर आए। इसके साथ ही एसआइटी विधायक की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 17 Sep 2023 07:50 AM (IST)
नूंह/मेवात, जागरण संवाददाता। नूंह हिंसा में आरोपित विधायक मामन खान से एसआइटी (विशेष जांच दल) ने पुलिस लाइन में रिमांड के दौरान पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान एसआइटी ने मामन खान से कई सवाल पूछे। पूछताछ के दौरान मामन खान एसआइटी के सवालों से बचते नजर आए। इसके साथ ही एसआइटी विधायक की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज करेगी।
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दूसरे दिन भी जिले में इंटरनेट सेवा बंद रही। धारा 144 भी जिले में पूरी तरह से प्रभावी रही। जिले की मुख्य सड़कों व चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया।
बता दें कि नूंह हिंसा में नाम जुड़ने के बाद एसआइटी टीम ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गुरुवार देर रात को जयपुर-अजमेर (राजस्थान ) के बीच से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक मामन खान को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया।
इस दौरान पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास व आफताब अहमद ने भी मामन खान से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। रिमांड के दौरान एसआइटी ने मामन खान से पूछा कि वो 28 से 31 जुलाई के बीच कहां थे? पाकिस्तान के यूट्यूबर्स से क्या संबंध हैं? हिंसा में शामिल तौफीक व अन्य आरोपितों से क्या बात हुई? सहित कई सवाल पूछे गए।
यह भी पढ़ें: Delhi: रेलवे स्टेशन पर शिक्षिका की मौत का मामला, जांच में सात अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने
इस दौरान मामन खान एसआइटी के सवालों से बचने के अलावा टालमटोल करते रहे। एसआइटी ने विधायक का फोन कब्जे में लेकर उससे भेजे गए संदेशों की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। लैब में संदेशों के साथ ही हिंसा के आरोपितों के साथ की गई चैट को खंगाला जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।