जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर PM मोदी ने पूरा किया सरदार पटेल का सपना: मंत्री राजेश नागर
आज देशभर में सरदार पटेल की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री राजेश नागर ने मेवात में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरदार पटेल के सपने को साकार किया है।
जागरण संवाददाता, नूंह। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने हरियाणा के नूंह में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में आज सरदार पटेल के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।
सरदार पटेल ने भारत की एकता के लिए जो महान कार्य किए, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की नींव रखी।
मंत्री राजेश नागर वीरवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्थानीय वाईएमडी कॉलेज में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं व खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के शुरू में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
'प्रधानमंत्री ने देश की एकता को बढ़ाया'
इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर देश को एक करने का काम किया है।
सरदार पटेल के कुछ सपने अधूरे रह गए थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
हरी झंडी दिखाते राज्यमंत्री राजेश नागर। जागरण
सरदार पटेल ने भारत के निर्माण में जो अतुलनीय योगदान दिया, वह हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उनकी दूरदर्शिता, निडरता और अटूट संकल्प से ही भारत एक मजबूत और एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है। आज उनकी जयंती पर हम सभी को देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।