नूंह के लोगों को 30 सितंबर को संबोधित करेंगे PM मोदी, आकांक्षी जिलों में होगा संकल्प सप्ताह का आयोजन
पिछड़े जिलों को मुख्य धारा में लाने के लिए आकांक्षी जिला घोषित करने वाले नीति आयोग की ओर से तीन से नौ अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे के लिए कार्यक्रम तय किया गया है। 30 सिंतबर को नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे।
By Satyendra SinghEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 28 Sep 2023 04:24 PM (IST)
नूंह, जागरण संवाददाता। पिछड़े जिलों को मुख्य धारा में लाने के लिए आकांक्षी जिला घोषित करने वाले नीति आयोग की ओर से तीन से नौ अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सिंतबर को नई दिल्ली से वर्चुअल रूप से करेंगे।
दोपहर 12 बजे के लिए तय किया गया कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नूंह जिला के पुन्हाना तथा नूंह खंड में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे के लिए कार्यक्रम तय किया गया है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने नूंह व पुन्हाना खंड के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को सभी प्रकार के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप अहलावत नोडल अफसर बनाया गया है।
स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा
संबंधित एसडीएम अपनी देखरेख में सभी तैयारियां सुनिश्चित कराएंगे। उपायुक्त ने बताया कि तीन से नौ अक्टूबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में तीन अक्टूबर को संपूर्ण स्वास्थ्य-एक संकल्प कार्यक्रम होंगे, जिसके तहत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन खंड पीएचसी या वेलनेस सेंटर में होंगे। इसके नोडल अधिकारी सिविल सर्जन नूंह, एसएमओ नूंह व पुन्हाना होंगे।इसी प्रकार चार अक्टूबर को सुपोषित परिवार-पोषण मेला कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण व न्यूट्रीशन मेलों का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, आइसीडीएस नूंह, सीडीपीओ नूंह व पुन्हाना नोडल अधिकारी होंगी। पांच अक्टूबर को स्वच्छता एक संकल्प कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता शिविर व सफाई अभियान का आयोजन होगा।इसके लिए नोडल अधिकारी असिस्टेंट सीईओ डीआरडीए नूंह व डीपीएम, एसबीएम, नूंह तथा डीईओ नूंह होंगे। इसी प्रकार छह अक्टूबर को कृषि महोत्सव कार्यक्रम के तहत कृषि मेला का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए नोडल अधिकारी डीडीए नूंह, डीएचओ नूंह व डीपीएम एसबीएम नूंह होंगे।
यह भी पढ़ें- Nuh Violence Case: नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेसी विधायक मामन खान के दावे की खुली पोल, एक और झूठ सामने आयाउन्होंने बताया कि सात अक्टूबर को शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम के तहत शिक्षा मेला व शिक्षा गतिविधि कार्यक्रम होंगे, जिसके नोडल अधिकारी डीईओ, डीईईओ नूंह, बीईओ नूंह व बीईओ पुन्हाना होंगे। इसी प्रकार आठ अक्टूबर को समृद्धि दिवस कार्यक्रम के तहत आजीविका मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक एमएसएमई रोजकामेव, एलडीएम केनरा बैंक, डीपीएम एसबीएम नूंह होंगे।
इसी प्रकार नौ अक्टूबर को संकल्प सप्ताह के तहत समावेश समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए नोडल अधिकारी बीडीपीओ नूंह व पुन्हाना, डीडीए नूंह व डीएचओ नूंह होंगे ।यह भी पढ़ें- मोनू मानेसर को अदालत से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर अब 30 सितंबर को होगी सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।