Move to Jagran APP

Nuh News: खनन के दौरान अरावली पहाड़ी का हिस्सा टूटकर गिरा, 1 मजदूर की मौत; दो गंभीर रूप से घायल

हरियाणा के नूंह जिले के रवा स्थित अरावली पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान की ओर गिर गया। इसमें तीन मजदूरों के दबने की सूचना थी। इसमें से तीनों को जब बाहर निकाला गया तो इसमें एक की मौत हो चुकी थी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वहां पर खनन किया जा रहा था।

By Jagran NewsEdited By: Sonu SumanUpdated: Sun, 26 Nov 2023 02:49 PM (IST)
Hero Image
नूंह में अरावली की पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर गिरा, मलबे में दबकर एक की मौत
जागरण संवाददाता, नूंह। जिले के फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत गांव रवा स्थित अरावली पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान की ओर गिरा है। इस मलबे में पांच डंपर, दो पोपलेन मशीन और तीन श्रमिकों के दबने की सूचना थी। बताया जा रहा है कि वहां पर खनन किया जा रहा था।

राजस्थान प्रशासन ने रेस्क्यू करके पहाड़ के मलबे में से तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसमें एक की मौत हुई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के शव को फिलहाल पहाड़ी अस्पताल में रखवाया गया है। पहाड़ी के मलबे में दबकर मरने वाला डंपर चालक फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- Nuh Crime: दबंग पत्नी ने पति को उठवाने और जेल भेजने की दी धमकी, वाट्सऐप मैसेज लेकर थाने पहुंचा शख्स, और फिर...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।