Nuh News: सड़क हादसे में बिछौर गांव के दो ट्रक ड्राइवरों की दर्दनाक मौत, एक क्लीनर भी जिंदा जला
नूंह जिले के बिछौर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ट्रक का टायर फटने से वह पलट गया और उसमें आग लग गई। आग लगने के कारण दोनों ट्रक में जिंदा जल गए। वहीं दूसरा हादसा हैदराबाद में हुआ जहां ट्रक चालक हाकम (52) निवासी बिछौर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जागरण संवाददाता नूंह। हरियाणा में नूंह जिले के गांव बिछौर में उस समय हाहाकार मच गया, जब गांव के ही दो ट्रक ड्राइवरों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसमें एक क्लीनर की भी मौत हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक रिजवान (32) निवासी बिछौर पिछले 10 साल से ट्रक ड्राइवर है।
उसके साथ छत्तीसगढ़ का रहने वाला मोनू क्लीनर है। मंगलवार को दोनों ट्रक में प्याज लेकर फरीदाबाद आ रहे थे। जब वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के आगरा - मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर खूबत घाटी के पास पहुंचे कि उसी दौरान अचानक ट्रक का अगला टायर फटने से वह पलट गया और उसमें आग लग गई। आग लगने के कारण दोनों ट्रक में जिंदा जल गए। बृहस्पतिवार देर रात को रिजवान को गांव में सुपुर्द खाक कर दिया गया।
बिछौर के ट्रक चालक की मौत
वहीं दूसरा हादसा हैदराबाद में हुआ जहां ट्रक चालक हाकम (52) निवासी बिछौर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। स्वजन ने बताया कि हाकम पिछले 20 सालों से गाड़ी चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। मंगलवार को उनकी गाड़ी सामने चल रही एक गाड़ी से टकरा गई। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को मृतक हाकम का शव गांव पहुंचा, जहां देर रात सुपर्द ए खाक किया है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।