Move to Jagran APP

Nuh Road Accident: टायर फटने से अचानक रुके ट्राले से टकराया सरियों से भरा ट्रक, दो की मौत एक घायल

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब एक ट्रक टायर फटने से अचानक रुक गया और पीछे से आ रहा सरियों से भरा ट्रक उससे टकरा गया। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा और अलीगढ़ के रहने वालों के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

By Mohd Haroon Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 06 Nov 2024 10:49 PM (IST)
Hero Image
नूंह केएमपी मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त ट्रॉला, जिसमें हुई दो की मौत।
जागरण संवाददाता, नूंह। जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे (KMP Expressway) पर मंगलवार देर रात थाना रोजका मेव थाना क्षेत्र में टायर फटने से अचानक रूके एक ट्राले से सरियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया। हादसे में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल गया है।

हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही रोजका मेव थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दोनों वाहनों के बीच फंसे दो शवों और एक घायल को क्रेन की मदद से बाहर निकला।

यूपी के रहने वाले मृतक

घायल और मृतकों को नूंह नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भेज पुलिस कार्रवाई में जुटी रही। घायल व्यक्ति और दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा और अलीगढ़ के रहने वाले हैं। साथ ही अज्ञात चालक के विरुद्ध केस भी दर्ज कर लिया है।

रोजका मेव पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार की रात सरियों से एक ट्रॉला मथुरा से लुधियाना पंजाब के लिए चला था। इसमें चालक सुरेश के अलावा उत्तर प्रदेश मथुरा का रहने वाला खलासी लोकमान्य सवार था। लिफ्ट मांगने पर रास्ते में पलवल टोल प्लाजा से अलीगढ़ मोहसिनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार को भी ट्राले में बैठा लिया।

देर रात साढ़े नौ बजे के आसपास रेवासन टोल प्लाजा से निकलने पर गांव खोड़ बसई सीमा में पहुंचे तो सामने चल रहे ट्रक का टायर फट गया। जिसके चालक ने बिना इंडिकेटर दिए अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण पीछे से आए वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सरियों से भरा ट्राला सामने खड़े वाहन में टकरा गया।

हादसे में खलासी लोकमान्य सिंह और सवारी के रूप में बैठे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घटनास्थल पर दोनों वाहन आपस में चिपके हुए थे। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे शवों और गंभीर रूप से घायल चालक सुरेश को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह भिजवाया।

रोजका मेव थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजन को सौंप दिए हैं। मृतक लोकमान्य के भाई महेश के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक सुरेश गुरूग्राम अस्पताल में भर्ती हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।