Nuh Violence: नूंह हिंसा के दौरान दो चचेरी बहनों के साथ दरिंदगी, सदमे में आई एक पीड़ित किशोरी ने खाया जहर
बीते सात अगस्त की रात्रि को हिंसा को लेकर हुई छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा तो लोग अपने-अपने मकानों की छत पर चढ़ गए लेकिन दोनों बहनें नीचे मकान में अकेली रह गईं।इसी दौरान दो आरोपित घर में घुस आए और उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों के परिवार से शिकायत की तो बुरा भला कहकर उन्हें भगा दिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 13 Aug 2023 06:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नूंह: गत 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा पर हमले के बाद हुई हिंसा की भयावह तस्वीर सामने आई है। जिले के तावड़ू थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंसा के दौरान सात अगस्त की रात्रि दो चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना से तनाव में आई एक नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास भी किया। हालत गंभीर होने पर उसे नलहड़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एक किशोरी ने बताया कि दो महीने पहले वह खेतों में चारा लेने गई थी। इसी दौरान वहां चार युवक आ पहुंचे, जिनमें से दो ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे युवकों ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली, जिसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर दो महीने तक शारीरिक शोषण करते रहे।
बदलेगा अंग्रेजों के जमाने का चेन पुलिंग सिस्टम, पारदर्शी बॉक्स में 'कैद' होगी जंजीर
आरोपितों ने डरा-धमकाकर उसकी छोटी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया। बीते सात अगस्त की रात्रि को हिंसा को लेकर हुई छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा तो लोग अपने-अपने मकानों की छत पर चढ़ गए, लेकिन दोनों बहनें नीचे मकान में अकेली रह गईं।
इसी दौरान दो आरोपित घर में घुस आए और उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपितों के परिवार से शिकायत की तो बुरा भला कहकर उन्हें भगा दिया गया। पुलिस में शिकायत देने की कही तो जान से मारने की धमकी दी। इससे आहत होकर एक किशोरी ने जहर खा लिया।
उपद्रवियों की धरपकड़ जारी
हिंसा के आरोपितों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ और पुलिस की टीमों ने शनिवार सुबह एक दर्जन से अधिक गांवों में छापेमारी कर 26 युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद तीन युवक गिरफ्तार किए गए और 23 को छोड़ दिया गया। अब गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 221 हो गई है। 34 संदिग्ध पुलिस हिरासत में हैं।
अनिल विज का जनता दरबार, कोने-कोने से पहुंचे हजारों फरियादी; गृह मंत्री ने कई मामलों के लिए SIT की गठित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।