Nuh Violence Updates: नूंह में इंटरनेट पर लगा प्रतिबंध आगे बढ़ा, कर्फ्यू में मिली ढील; पलवल में हटी धारा 144
नूंह हिंसा के बाद अब यहां राजनीतिक दलों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को नूंह जाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निकले। हालांकि पुलिस ने इन्हें केएमपी से आगे नहीं बढ़ने दिया गया जिसके बाद पुलिस के साथ नेताओं की बहस भी हुई।
नूंह हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे पटरी पर आ रहे हैं। इस बीच मंगलवार को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत कई कांग्रेस नेता नूंह के दौरे पर जाएंगे। वहीं प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर तैयारी कर ली है। पुलिस ने उन्हें सिविल लाइंस के पास ही रोकने का इंतजाम किया है। दूसरी तरफ नूंह में इंटरनेट सेवा आज भी बंद रहेगी।
पलवल में हटाई गई धारा 144
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। मंगलवार को पलवल में धारा 144 हटा दी गई। पलवल के जिलाधीश नेहा सिंह धारा 144 हटाने के आदेश जारी कर दिए।
इंटरनेट सेवा 11 अगस्त तक रहेगी बंद
बता दें कि 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद से जिले में इंटरनेट ठप्प है और कर्फ्यू लगा हुआ है। अब जिले में शांति स्थापित हो रही है। साथ ही दिन में कर्फ्यू में ढील दी जा रही है।
नूंह जा रहे नेताओं को पुलिस ने रोका
नूंह जा रहे नेताओं को पुलिस ने रोक दिया गया है। डीएसपी ने राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य रहे शाहिद सिद्धकी से कहा कि मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपको यहां से आगे जाने नहीं दे सकता। नूंह डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र राणा और शाहिद सिद्दीकी के बीच जमकर बहस हुई।
दंगे के लिए सरकार जिम्मेदार- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नूंह जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाने से रोके जाने के बाद, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा ने कहा कि अगर उचित पुलिस लगा दी गई होती तो दंगा नहीं होता। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हम नूंह के लोगों और व्यापारियों से मिलना चाहते थे। हम पीड़ितों से भी मिलना चाहते थे, उनका इलाज करना चाहते थे। जब जरूरत होती है तो पुलिस सेवा मौजूद नहीं होती है, लेकिन हमें रोकने के लिए उन्होंने बसें लगा दी हैं और सड़कें अवरुद्ध कर दी हैं।
#WATCH | After the Congress delegation was stopped from entering violence-affected areas of Haryanas Nuh district, Congress MP Deepender S Hooda says, "We wanted to meet the people and traders/businessmen of Nuh...We also wanted to meet the victims, heal their wounds and appeal… pic.twitter.com/LEsrR4dg4r
— ANI (@ANI) August 8, 2023
हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने नूंह जाने से रोका
कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को नूंह नहीं जाने दिया गया। इन सभी को केएमपी के पास पुलिस ने रोक लिया। पार्टी नेताओं और पुलिस के बीच आगे जाने को लेकर बहस जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं आए।
राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में नूंह जा रहे दल को पुलिस ने रोका
राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष तथा राज्यसभा सदस्य रहे शाहिद सिद्दीकी के नेतृत्व में नूंह जा रहे प्रतिनिधिमंडल को केएमपी के पास पुलिस ने रोक लिया। पार्टी नेताओं और पुलिस के बीच बहस भी हुई।
फरीदाबाद से धारा 144 हटाई गई
फरीदाबाद जिला से धारा 144 हटा ली गई है। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने जारी किया है। जिला में पूरी तरह से शांतिप्रिय स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गुरुग्राम में मीट शॉप पर हमला, पुलिस का सांप्रदायिक हिंसा से इनकार
गुरुग्राम में एक मीट शॉप पर पत्थरबाजी की गई। इस हमले में दुकान के संचालक घायल हो गए। हालांकि मामले की जांच कर रही पुलिस ने इसमें सांप्रदायिक हिंसा का लिंक होने से इनकार किया है।
भूपेंद्र हुड्डा समेत कई कांग्रेसी आज करेंगे नूंह का दौरा
मंगलवार दोपहर 12:00 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान सहित कई कांग्रेसी नेता नूंह आ रहे हैं। कांग्रेस कर रही है न्यायिक जांच की मांग। इसे लेकर प्रशासन भी तैयारी कर चुकी है। कांग्रेसी नेताओं को पुलिस लाइन के पास ही रोकने की प्रशासन की तैयारी है।
नूंह में आज भी बंद रहेगा इंटरनेट
नूंह में आज भी इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। प्रशासन का कहना है कि इसे लेकर आज समीक्षा होगी जिसके बाद सेवा बहाल करने पर फैसला लिया जाएगा।