Nuh Violence LIVE Updates: नूंह के SP को हटाने के बाद अब डिप्टी कमिश्नर का भी तबादला, उपद्रव के बाद अब सामान्य हो रही स्थिति
विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की तरफ से नूंह में 31 जुलाई यानी सोमवार को निकाली गई जलाभिषेक यात्रा पर हमले और इसके बाद फैली हिंसा की आग से दक्षिण हरियाणा उबर नहीं पा रहा है। तीन दिनों से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच नूंह में शांति है। हालांकि, अभी भी सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा रखा है।
नूंह, जागरण संवाददाता। Haryana Nuh Violence Live Updates: विहिप, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की तरफ से नूंह में 31 जुलाई यानी सोमवार को निकाली गई जलाभिषेक यात्रा पर हमले और इसके बाद फैली हिंसा की आग से दक्षिण हरियाणा उबर नहीं पा रहा है। हालांकि, तीन दिनों से पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच नूंह में शांति है।
नूंह के डिप्टी कमिश्नर का हुआ तबादला
नूंह में हुई हिंसा के बाद कई जगहों पर आज भी हिंसा की घटनाएं हुई है। हिंसा के दौर को देखते हुए नूंह के डिप्टी कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है। नूंह के एसपी को हटाने के बाद अब डिप्टी कमिश्नर को भी हटा दिया गया है।
Nuh Violence: दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह से भाईचारे का संदेश
नूंह व ज्ञानवापी समेत अन्य मामलों को लेकर हिंदू-मुस्लिम में तनाव के बीच शुक्रवार को निजामुद्दीन दरगाह से शांति व भाई चारे का संदेश दिया गया। गाजियाबाद के महामंडलेश्वर मारकंडे पशुपति उर्फ पंकज हिंदू दरगाह पहुंचे तथा दरगाह के पदाधिकारी सैयद अफसर अली निजामी से मुलाकात की। मुलाकात में गंगा-यमुना तहजीब को प्रगाढ़ करने पर जोर दिया गया है। मारकंडे पशुपति ने मुस्लिम समुदाय को विपक्षी पार्टियों के बहकावे में ना आने तथा आपस में लड़ाने वाले दलों के बहिष्कार का आग्रह किया।
Nuh Violence: रिमांड पर लिए गए आरोपितों ने ही प्रसारित किए थे वीडियो
हिंसा में शामिल उपद्रवी लोगों को पकड़ने के लिए रात में कई गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान 56 संदिग्ध हिरासत में लिए गए। कल नूंह में 139 आरोपित कोर्ट में पेश किए गए थे। 19 को रिमांड पर लिया था, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इन्हीं 19 आरोपित द्वारा इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो और मैसेज प्रसारित किए गए थे।
Nuh Violence: अरावली की पहाड़ियां बनीं दंगाइयों का ठिकाना
जीवनदायिनी अरावली पर साइबर ठगी, गोतस्कर तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाशों ने अपने ठिकाने बना रखे हैं। कई जगहों पर पहाड़ी के ऊपर पक्के ठिकाने बना रखे हैं। यहीं पर बैठकर अपराध करते और जब पुलिस पकड़ने के लिए गांव जाती है तो पहाड़ी में जाकर छिप जाते हैं। पुलिसकर्मी ऊपर चढ़ने का प्रयास करते तो पत्थर बरसाते हैं। अब पुलिस इन ठिकानों को भी एक-एक तोड़ने में लगी है।
Nuh Violence: नूंह हिंसा के विरोध में पटौदी में लोगों ने किया प्रदर्शन
नूंह हिंसा को लेकर लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ है। शुक्रवार को पटौदी, मंंडी, जटौली, टोडापुर के साथ ही भोड़ाकलां बाजार पूरी तरह बंद रहे। यही नहीं हिंदू संगठनों से लेकर आम लोगों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शन के माध्यम से लोगों ने नूंह के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करने की मांग की।
Nuh Violence: गुरुग्राम में चार दिन बाद भी शांत नहीं हुई हिंसा की आग
चार दिन बाद भी गुरुग्राम में नूंह हिंसा की आग शांत नहीं हुई है। आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिले में पुलिस की सक्रियता के बाद भी बृहस्पतिवार रात उपद्रवियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया। जेल मोड़ के नजदीक एक नारियल पानी की दुकान में आग लगा दी गई। पटौदी में संचालित एक रिपेयरिंग सेंटर में आग लगा दी गई।
Nuh Violence: फरीदाबाद में नहीं थम रहा हिंसा का दौर
नूंह में हुए उपद्रव के बाद जिले में हिंसा की छिटपुट वारदात थम नहीं रही हैं। शुक्रवार दोपहर चेहरों पर कपड़े बांधकर आए असामाजिक तत्वों ने सारन थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर जूस और नाई की दुकान तोड़ डालीं। उनका सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। उन्होंने दुकान संचालकों को भी पीटा। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम में एक दर्जन गाड़ियों के तोड़े शीशे
गुरुग्राम के बसई रोड स्थित भवानी एंक्लेव में करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक, अलसुबह वारदात को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद दो युवक तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।
लेजर वैली मैदान पर पसरा सन्नाटा
Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम के लेजर वैली मैदान में सन्नाटा पसरा है। वैली मैदान में जुमे की नमाज अदा की जाती है। 12:30 बजे तक लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंच जाते थे, लेकिन हिंसा के बाद बना डर का माहौल लेजर वैली मैदान पर भी साफ दिख रहा है। मैदान के चारों तरफ पुलिस तैनात है।
Gurugram में उपद्रवियों ने एक दुकान में लगाई आग, बिजली के फीडर जले
गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में उपद्रवियों ने एक नारियल की दुकान में आग लगा दी। इससे नजदीक बिजली के कई फीडर को भी नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में बिजली गुल।
Nuh Violence: सुरक्षा कर्मियों ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में किया मार्च
Nuh Violence Updates: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले में कर्फ्यू लगा दिया था। शुक्रवार को कर्फ्यू के दौरान हिंसा प्रभावित इलाके में सुरक्षा कर्मियों ने मार्च किया और इलाके के हालात का जायजा लिया।
#WATCH | Increased security maintained in Haryanas Nuh amid curfew imposed after violent clashes between two groups on July 31 pic.twitter.com/CNB4KKaTCr
— ANI (@ANI) August 4, 2023
Nuh Violence: कर्फ्यू में ढ़ील के वक्त में बदलाव
Nuh Violence Updates: शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील देने के समय मे सुबह एसपी, उपायुक्त ने किया बदलाव कर दिया है। जिसके अनुसार अब लोग दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जरूरी सामान खरीद सकेंगे। इससे पहले सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे की ढील थी।
रात में पुलिस अधिकारियों ने खुलवाई पुन्हाना, नूह फ़िरोजपुर झिरका, तावडू की सब्जी मंडी में लोग को एक-एक कर सब्जी लेने आने लगे हैं। यह प्रशासन द्वारा यह फैसला लोगों के घर में सब्जी ना होने की वजह से लिया गया है। हालांकि, मंडी पूरी तरह नहीं खुली है।
Nuh Violence: नूंह के एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर,हिंसा के दिन अवकाश पर थे SP
Nuh Violence Updates: नूंह के एसपी वरुण सिंगला को हटाया गया उनकी जगह भिवानी के एसपी नरेन्द्र चार्ज को दिया गया है। बता दें कि हिंसा के दिन वरुण अवकाश पर थे। इसी दौरान 31 जुलाई को रात आठ बजे भिवानी के एसपी को नूंह का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था।
वहीं, वरुण सिंगला ने अवकाश से आते ही बुधवार को जिम्मेदारी संभाली थी, लेकिन गुरुवार देर रात उन्हें हटाकर नरेन्द्र को चार्ज दिया गया। वह नूंह में कानून व्यवस्था देख रहे थे। नूंह में एसपी रैंक के आठ अधिकारी तीन दिन से तैनात हैं।
नूंह में कर्फ्यू जारी
Nuh Violence Updates: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद कर्फ्यू जारी है। जिले में प्रशासन में हिंसा के बाद लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।
#WATCH | Security strengthened in Haryanas Nuh as curfew is imposed here following clashes between two groups on July 31.
— ANI (@ANI) August 4, 2023
Mobile internet services have also been temporarily suspended in the district. pic.twitter.com/k2qRN5YMmX