Move to Jagran APP

नहीं चलने दी जाएगी वाहनों की ओवरलोडिग: डीसी

जागरण संवाददाता नूंह उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय में ओवरलोडिग वाहनों को लेकर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 08:52 PM (IST)
Hero Image
नहीं चलने दी जाएगी वाहनों की ओवरलोडिग: डीसी

जागरण संवाददाता, नूंह : उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय में ओवरलोडिग वाहनों को लेकर बैठक ली। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोई ओवर लोडिग वाहन नही चलने दिया जाएगा। अगर कोई ओवर लोडिग वाहन लेकर चलता है तो वाहन मालिक के खिलाफ के सख्त कार्यवाही व एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि ओवर लोडिग वाहनों के कारण सडक़ दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। सडक़ मार्ग पर क्षमता से अधिक भार वाले वाहनों के चलने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान करने के अतिरिक्त भारी मात्रा में जुर्माना किया जाएगा। इन वाहनों के विरूद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। उन्होंने एसडीएम फिरोजपुर-झिरका को निर्देश दिए कि वो राजस्थान से आने वाले पत्थर की चेकिग करें। उन्होंने कहा कि अपने नाकों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगवाना सुनिश्चत करें। इस विषय को गंभीरता से लेने की जरूरत है और यदि विभाग को कोई कर्मचारी अथवा अधिकारी मिलीभगत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि माइनिग विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को नियमित रूप से तैनात करें। जहां पर अवैध खनन संभावना रहती है वहां पुलिस कर्मचारियों को भी तैनात करें। एसडीएम को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ओवरलोडिग को लेकर समय-समय पर चेकिग की जाए और जहां पर ऐसी व्यवस्था मिलती है तो चालान किए जाएं।

पुलिस अधीक्षक वरण सिगला ने कहा कि जिले में चल रहे क्रेशर जोन पर लगातार अवैध रूप पत्थर आने की संभावना रहती है वहां चेकिग की जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई क्रेशर मालिक चेतावनी के बावजूद भी अवैध पत्थर ले रहा है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए। विभाग के अधिकारी इस बारे एक टीम बनाकर मौके पर जाकर चेक करें और अपने साथ पुलिस अधिकारी व पूरी टीम को लेकर जाए और अवैध खनन करने वालों के उनके खिलाफ एफआई दर्ज करा दी जाए। वहां के फोटो व वीडियो बनाकर पुलिस को देना सुनिश्चत करें। बैठक में एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणवीर सिंह, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्र पाल, सचिव आरटीए जितेश मलहोत्रा, सहित जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।