Move to Jagran APP

तेज संगीत की आवाज में दब गई मरीजों की आवाज

संवाद सहयोगी तावड़ू बृहस्पतिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसएमओ डा. जगविदर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 09:17 PM (IST)
Hero Image
तेज संगीत की आवाज में दब गई मरीजों की आवाज

संवाद सहयोगी, तावड़ू : बृहस्पतिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसएमओ डा. जगविदर जाखड़ का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम व ढोल नगाड़े बजाकर कराह रहे मरीजों की आवाज को अनदेखा कर दिया गया। कई मरीज जो दूरदराज के गांवों से उपचार के लिए पहुंचे चिकित्सक कुर्सियों पर नहीं बैठने के चलते मायूस होकर वापस लौट गए।

कार्यक्रम की तैयारियां सुबह 10 बजे ही शुरू कर दी गई जो शाम के चार बजे तक चली। सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी इस आयोजन में ढोल नगाड़े व बड़ी तेज आवाज में बजाए गए म्यूजिक सिस्टम पर हरियाणवी गीतों पर थिरकते रहे। जबकि बूराका से उपचार के लिए पहुंची टीवी की एक महिला जिसके फेफड़ों में पानी भरा था दर्द से कराहती रही। कानों में लगातार बजने वाली म्यूजिक सिस्टम की आवाज से वह भी हाल दिखाई दी।

नाई नंगला निवासी निजामुद्दीन, रहमती, पटेल नगर निवासी वृद्ध महिला चमेली देवी बरसात के बीच उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां पर ओपीडी सहित सभी चिकित्सकों की कुर्सियां खाली दिखाई पड़ी। दूसरी तरफ कार्यक्रम का मंच संचालन कर रही महिला चिकित्सक डा. राजरानी माइक पर अपने पति की शान में कसीदे पढ़ तालियां बटोरती रही। जो एक सामान्य आयोजन होना था उसे इतना भव्य बना दिया कि सारी मर्यादा आएं तार-तार हो गई। उपमंडल अधिकारी तावडू सुरेंद्र पाल की उपस्थिति में चले इस आयोजन को लेकर लोगों में रोष देखा गया। इस बारे में जब संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात करनी चाही तो कोई भी जवाब देने के लिए तैयार नहीं हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।