सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल है मेवात : आजाद मोहम्मद
फिरोजपुर झिरका में मेवात को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार और बदनाम करने की साजिशों के बीच सामाजिक सद्भाव के लिए काम कर रही अमन कमेटी की एक बैठक लाला बृजलाल बंसल की अध्यक्षता में यहां के सिविल लाइंस स्थित पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने कहा जिस तरह मेवात के बारे में भ्रामक प्रचार कर उसे बदनाम किया जा रहा है ऐसा यहां कुछ भी नहीं है। मेवात सांप्रदायिक सछ्वावना की अछ्वुत मिसाल है। यहां दोनों समुदायों का बेजोड़ संगम आज भी बरकरार है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Jun 2020 06:10 PM (IST)
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका :
मेवात को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार और बदनाम करने की साजिशों के बीच सामाजिक सद्भाव के लिए काम कर रही अमन कमेटी की एक बैठक लाला बृजलाल बंसल की अध्यक्षता में यहां के सिविल लाइंस स्थित पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने कहा जिस तरह मेवात के बारे में भ्रामक प्रचार कर उसे बदनाम किया जा रहा ह,ै ऐसा यहां कुछ भी नहीं है। मेवात सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल है। यहां दोनों समुदायों का बेजोड़ संगम आज भी बरकरार है। नगर पालिका के पूर्व प्रधान अर्जुनदेव चावला ने कहा मेवात में हिदू समाज बाइज्जत रहता है। इस दौरान शिवमंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुनील जैन, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी एवं पार्षद मनीष जैन, कांग्रेसी नेता राजकुमार चुटानी सहित पूर्व सरपंच फजरुदीन बेसर सहित काफी लोगों ने मेवात के भाईचारे पर अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर, महंत बिजेंद्र नाथ, महंत कैलाश गिरी, मौलाना रहीमुदीन, मौलाना साबिर मजाहिर, समाजसेवी उमर पाड़ला, हाजी शमशाद, हाजी इब्राहिम, जुबेर अलवरी, वेद हंस, पूर्व सरपंच अब्बास आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।