Move to Jagran APP

गांव टांई बना स्मार्टपुर विलेज

- फिनलैंड की राजदूत नीना वासकुनलाहटी ने किया उद्घाटन जागरण संवाददाता, नूंह : सरकार

By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 May 2018 08:23 PM (IST)
Hero Image
गांव टांई बना स्मार्टपुर विलेज

- फिनलैंड की राजदूत नीना वासकुनलाहटी ने किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, नूंह : सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए मोबाइल कंपनी नोकिया तथा डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन ने जिले के गांव टांई को स्मार्टपुर विलेज में तब्दील किया। मुख्य मार्गों से दूर बसे गांव टांई को नोकिया द्वारा देश के 500 डिजिटली इंटीग्रेटेड स्मार्ट विलेज के प्रोजेक्ट के पायलेट विलेज के रूप में बुधवार को फिनलैंड की राजदूत नीना वासकुनलाहटी द्वारा उद्घाटन किया गया। नोकिया के सीईओ संजय मलिक ने बताया कि टांई गांव उनके प्रोजेक्ट का पहला गांव है। टांई गांव को पूरी तरह डिजिटल विलेज बनाया गया है। जिसके तहत यहां के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, ई-गवर्नेस, फाइनेंस एजुकेशन तथा उनकी जीवन शैली में सुधार किया जाएगा। क्योंकि नूंह जिला देश के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार है। गांव के प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल एजुकेशन दी जाएगी, ताकि हर व्यक्ति स्मार्टफोन का प्रयोग, एटीएम का प्रयोग, कंप्यूटर, लैपटॉप के बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान रखे। साथ ही गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अंग्रेजी, मातृभाषा व अन्य भाषा के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा के लिए नि:शुल्क ट्यूशन दिया जाएगा।

गांव के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य का ऑनलाइन डाटा तैयार किया जाएगा। सप्ताह में दो बार डॉक्टर आएंगे और बाकी दिनों में ऑनलाइन इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही बैं¨कग क्षेत्र में डिजिटल प्रणाली, गृहणियों को अच्छी जीवन शैली का प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उनके अंदर छिपी कला को बाहर निकालकर स्वरोजगार स्थापित कराने, टीकाकरण, जच्चा-बच्चा की सुरक्षा जैसे विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया जाएगा। फिनलैंड की राजदूत नीना ने कहा कि भारत डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में तेजी से विश्व पटल पर उभर रहा है, लेकिन इसे इस क्षेत्र में पूरी तरह से कामयाब होने के लिए प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरूरत है। नोकिया के संस्थापक डायरेक्टर ओसामा मंजर ने बताया कि टांई गांव को डिजिटल हब के रूप में विकसित करने के बाद, इसके आसपास लगते सलंबा, अड़बर, रायपुरी, सूड़ाका, नौसेरा, मेवली, आकेड़ा, मालब व खेड़ला गांव को भी इससे जोड़ा जाएगा और उन्हें भी इसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा। नोकिया कंपनी का उद्देश्य है लोगों को आपस में जोड़ना, पहले मोबाइल के माध्यम से लोगों को जोड़ा अब इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से उन्हें आपस में जोड़कर डिजिटल भारत के सपने को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। कंपनी आने वाले दो-तीन वर्षों में देश के 500 गांवों को स्मार्टपुर गांव बनाएगी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जाहिद चेयरमैन, ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन अरशद, टांई गांव के सरपंच फकरूद्दीन, जकरिया सलंबा, दीन मोहम्मद मामलीका, आरिफ, समर सहित गांव के अनेक लोग मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।