Move to Jagran APP

समिति के पैसे हैंडपंप लगाने की मांग

संवाद सहयोगी, पलवल : पलवल पंचायत समिति के 10 सदस्य बृहस्पतिवार को अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधर

By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Aug 2017 07:32 PM (IST)
Hero Image
समिति के पैसे हैंडपंप लगाने की मांग
संवाद सहयोगी, पलवल : पलवल पंचायत समिति के 10 सदस्य बृहस्पतिवार को अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी से मिले। समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद शर्मा के नेतृत्व में मिले सदस्यों ने उनसे मांग की कि 15 वें वित्त आयोग के तहत समिति को मिले अनुदान को गांवों में हैंडपंप लगवाने पर खर्च किया जाए। समिति में अनुदान की राशि 50 लाख रुपये आई है। जो गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्माण कार्य कराने के लिए आई है।

सदस्यों का कहना था कि गांवों में हैंडपंप लगने से लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा तथा पेयजल संकट से भी निजात मिलेगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने उनसे कहा कि अनुदान की यह राशि सरकारी नियमों के अनुसार ही खर्च की जाएगी तथा खर्च की मद नहीं बदली जाएगी। सदस्य राज कुमार ओहलान ने मांग की कि गांव घुघेरा में शमशान घाट को आधुनिक बनाया जाए। उन्होंने गांव में आरओ सिस्टम शुरू करने की मांग की ताकि लोग खारे पानी से निजात पा सकें। सदस्य जगत ¨सह ने मांग की कि गांव पेलक में पीडब्लयुडी की सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है। नालियां भी भरी रहती हैं। सफाई का प्रबंध किया जाए। सदस्य राजवीर कुंडू ने गांव की आंगनवाड़ी की दुर्दशा से अवगत कराते हुए मरम्मत करने की मांग की।

इस अवसर पर रण ¨सह अहरवां, नरेश शर्मा, सतपाल, दीपक चांट, तारा चंद मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।