दोनों डोज अनिवार्य करने के बाद बढ़ा टीकाकरण का ग्राफ
24 दिसंबर को जहां 8798 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं शनिवार को 6553 ने टीका लगवाया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 25 Dec 2021 08:17 PM (IST)
अंकुर अग्निहोत्री, पलवल:
कोरोना के ओमिक्रान वैरिएंट और महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच हरियाणा सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए नया नियम लागू किया है। पहली जनवरी से दोनों डोज नहीं लेने वाले लोगों को बस-ट्रेनों से लेकर बैंक, मैरिज हाल, होटल-रेस्टोरेंट, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश नहीं मिलेगा। लिहाजा, इस फैसले का असर दिखना शुरू हो गया है। सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद जिले में टीकाकरण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 23 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी थी। उसके बाद टीका लगवाने की होड़ मच गई है। 24 दिसंबर को जहां 8,798 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं शनिवार को 6,553 ने टीका लगवाया। जिले में अबतक कुल 11 लाख 11 हजार 885 लोगों को टीका लग चुका है। 7,00,230 को पहली डोज तथा 4,11,655 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। पिछले दस दिन में टीकाकरण की यह रही स्थिति तिथि, टीकाकरण
25 दिसंबर, 6553 24 दिसंबर, 8798
23 दिसंबर, 8684 22 दिसंबर, 55965 20 दिसंबर, 5816 19 दिसंबर, 1586 18 दिसंबर, 4293 17 दिसंबर, 4917 16 दिसंबर, 6952 15 दिसंबर, 6514 मास्क को लेकर सीएमओ एसपी को लिखा पत्र ओमिक्रान को लेकर पुलिस स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इस नए वैरिएंट पर चिता जाहिर करते हुए सीएमओ डा. ब्रह्मदीप ने बीते शुक्रवार को एसपी राजेश दुग्गल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अधिक से अधिक चालान किए जाएं ताकि संक्रमण के रोका जा सके। विदेश से लौटे सभी नागरिकों की रिपोर्ट आई नेगेटिव विदेश से लौटने वाले 117 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, सभी के सैंपल ले लिए गए हैं, जिन में से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी विदेशियों के विदेशों से लौटने के बाद एक सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने और सैंपल रिपोर्ट आने तक परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने की अपील की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।