Hathin vidhan sabha Chunav Result: हथीन विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा, मो. इसराइल ने भाजपा से छीनी सीट
हथीन विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 38 हजार 881 मतदाता है जिनमें एक लाख 28 हजार 635 पुरुष एक लाख दस हजार 235 महिला व 11 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। हथीन विधानसभा क्षेत्र में 251 मतदान केंद्र बनाए गए थे। पलवल में सबसे ज्यादा वोटिंग हथीन विधानसभा सीट पर हुई थी। यहां 77.87 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं सबसे कम पलवल सीट पर 71.70 प्रतिशत मत पड़े।
डिजिटल डेस्क, हथीन। Hathin vidhan sabha Election Result 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी। आज 2 बजे से पहले ही चुनाव परिणाम आ गए।
18 राउंड की काउंटिंग पूरी
हथीन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मो. इसराइल 32532 वोटों से जीते। भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत दूसरे , इनेलो बसपा प्रत्याशी तैय्यब हुसैन तीसरे स्थान पर रहे।यहां कुल 18 राउंड की काउंटिंग हुई जिनमें से अधिकतर में कांग्रेस की बढ़त बरकरार रही।
पलवल के अंतर्गत आता है हथीन
पलवल जिले के अंदर आनेवाली हथीन विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार मोहम्मद इसराइल पर भरोसा जताया है। उनका मुकाबला भाजपा के मनोज रावत से है। वर्तमान में बीजेपी के प्रवीण डागर यहां से विधायक हैं। उन्होंने मोहम्मद इसराइल को हराया था।हथीन विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 38 हजार 881 मतदाता है, जिनमें एक लाख 28 हजार 635 पुरुष, एक लाख दस हजार 235 महिला व 11 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। हथीन विधानसभा क्षेत्र में 251 मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक पलवल में सबसे ज्यादा वोटिंग हथीन विधानसभा सीट पर हुई थी। यहां 77.87 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं सबसे कम पलवल सीट पर 71.70 प्रतिशत मत पड़े।
हथीन सीट से ये हैं चुनावी मैदान में
हथीन सीट पर कांग्रेस से मोहम्मद इसराइल, भाजपा से मनोज रावत, इनेलो से तैय्यब हुसैन भीमसीका, जजपा से रविंद्र सहरावत, आम आदमी पार्टी से कर्नल राजेंद्र रावत, निर्दलीय के रूप में पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, धर्मेंद्र तेवतिया समेत कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। यह विधानसभा सीट फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
यह भी पढ़ें- Punahana vidhan sabha Chunav Result: मुस्लिम वोटर्स हैं भाग्य विधाता, मो. इलियास के सामने एजाज खान दे पाएंगे चुनौती?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।