Move to Jagran APP

पलवल में गरजा बुलडोजर, प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, रेहड़ी-पटरी वालों ने किया था अवैध कब्जा

Bulldozer Action पलवल शहर के हथीन में नगर पालिका (नपा) ने गुरुवार को महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके तहत उन रेहड़ी-पटरी वालों पर कार्रवाई की गई। जिन्होंने फुटपाथ पर कब्जे कर रखा था। जिस कारण से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि प्रशासन ने कार्रवाई से पहले फुटपाथ पर रेहड़ी सब्जी विक्रेताओं आदि को चेतावनी दे दी थी।

By Ankur Agnihotri Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Nov 2024 06:47 PM (IST)
Hero Image
Palwal News: महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण हटाते हुए नपा अधिकारी। जागरण
संवाद सहयोगी, हथीन (पलवल)। बृहस्पतिवार को नगर पालिका (नपा) ने महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के तहत फुटपाथ पर कब्जे करने वालों को खदेड़ा गया। कुछ लोगों के सामान को भी नपा वाले उठाकर ले गए।

यहां पर बने फुटपाथ पर रेहड़ी सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा जमाया हुआ था। जिस कारण यहां पर हर रोज जाम की समस्या बनी रहती थी। हथीन नगरपालिका प्रशासन ने लगभग 10 दिन पूर्व सभी अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के लिए चेतावनी दी।

बस अड्डे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई

यहां तक की बकायदा मुनादी भी कराई थी। परंतु इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। दैनिक जागरण ने भी अतिक्रमण की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद कार्रवाई की गयी।

गुरुवार को नपा सचिव देवेंद्र की अगुवाई में बस अड्डे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रेहड़ी, अवैध रूप से लगाए गए खोके तथा दुकानों के आगे लगे शेड़ों को हटाया गया। नपा अधिकारियों का कहना था कि कई दिन पहले सभी लोगों को आगाह कर दिया गया था, कि अपने अतिक्रमण को अपने आप हटा लें। लेकिन ये लोग नहीं माने।

महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण हटाते हुए नपा अधिकारी। जागरण

महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण हटाते हुए नपा अधिकारी। जागरणनपा सचिवा का कहना था कि यहां पर अतिक्रमण से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती हैं। हालांकि इन लोगों को कई बार यहां से हटाया जा चुका था। लेकिन ये बार बार यहां पर आकर अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे। इस मौके पर शहर चौकी प्रभारी विजयपाल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

जारी रहेगा अभियान

हथीन नगरपालिका सचिव ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। अतिक्रमण के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। उन्होंने बताया कि हफ्ते में दो दिन यह अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि पांच दुकानदारों के चालान काटे गए हैं, जिसमें दो दुकानदारों ने चालान का भुगतान मौके पर कर दिया बाकी तीन दुकानदार अगर चालान नही भरते तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जब तक पूरा अतिक्रमण साफ नही हो जाता तब तक हमारा अभियान चलेगा। यह रिर्पोट उपायुक्त को भी भेजी जाएगी। किसी भी सूरत में अतिक्रमण नही होने दिया जाएगा।

संदीप अग्रवाल, एसडीएम हथीन।

यह भी पढ़ें: Haryana News: फरीदाबाद का ये शहर अब ट्रैफिक जाम से होगा मुक्त! प्रशासन का मास्टर प्लान तैयार

यह भी पढ़ें: रेहड़ी-पटरी वालों के लिए गुड न्यूज, अब कम ब्याज दर पर मिलेगा कर्ज; फटाफट पढ़ें पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।