Palwal Crime: ओला कैब की बुकिंग कराकर कार लूटी, तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
Palwal Crime सदर थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार मामले में राजस्थान की तिजारा के रहने वाले इस्ताक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह चालक का कार्य करता है। उसने अपनी गाड़ी ओला कैब पर लगा रखी है। बीती 19 नवंबर को वह मानेसर से बुकिंग लेकर गांव बामनीखेड़ा के लिए आया था। उसकी गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 21 Nov 2023 09:42 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पलवल। ओला कैब की बुकिंग कराकर तीन बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर कार लूट ली। चालक से उसके फोन भी लूट लिए गए। बदमाश चालक को गांव सेलौटी स्थित खेत में फेंक कर चले गए। सदर थाना पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार मामले में राजस्थान की तिजारा के रहने वाले इस्ताक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह चालक का कार्य करता है। उसने अपनी गाड़ी ओला कैब पर लगा रखी है। बीती 19 नवंबर को वह मानेसर से बुकिंग लेकर गांव बामनीखेड़ा के लिए आया था।
उसकी गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे। रास्ते में केएमपी टोल प्लाजा के समीप आरोपितों ने उसकी कार को रोक लिया और उसे चालक सीट से हटा दिया। एक बदमाश उसकी कार को चलाने लगा और उसे पिछली सीट पर ले जाकर उसके हाथ पैर बांध दिए गए। इसके बाद आरोपित उसे गांव सेलौटी स्थित खेत में फेंक कर चले गए।
Also Read-
आरोपित उसकी कार को लूट कर ले गए। यह घटना करीब रात करीब साढ़े दस बजे की है। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपित जाते-जाते उससे दो फोन भी लूट कर ले गए। सदर थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार मामले में चालक की शिकायत पर लूट, अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।