Move to Jagran APP

Palwal News: कुत्ते को बचाने के चक्कर में बिगड़ा कार का बैलेंस, उछलते हुए दूसरी लाइन में गिरी; ठेकेदार की मौत

शहर थाना अंतर्गत गांव आल्हापुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार सवार ठेकेदार की मौत हो गई। ठेकेदार की कार अनियंत्रित होकर दिल्ली जाने वाली लेन से आगरा जानी वाली लेन में जा कूदी और ट्रक से जा टकराई। शहर थाना पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 17 Dec 2023 11:25 PM (IST)
Hero Image
कुत्ते को बचाने के चक्कर में बिगड़ा कार का बैलेंस, उछलते हुए दूसरी लाइन में गिरी; ठेकेदार की मौत
जागरण संवाददाता, पलवल। शहर थाना अंतर्गत गांव आल्हापुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार सवार ठेकेदार की मौत हो गई। ठेकेदार की कार अनियंत्रित होकर दिल्ली जाने वाली लेन से आगरा जानी वाली लेन में जा कूदी और ट्रक से जा टकराई। शहर थाना पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए शहर की ओमेक्स सिटी के रहने वाले दिनेश सौरोत ने बताया कि उनकी मौसी का लड़का प्रवीण फरीदाबाद के सेक्टर 75 में परिवार सहित रहता है। 33 वर्षीय प्रवीण लोक निर्माण विभाग से सड़क बनाने के ठेके लेता था।

प्रवीण अपनी कार से बीती 16 दिसंबर को पलवल में अपने मौसा के पास मिलने के लिए आया था। इसके बाद प्रवीण रात के करीब दस बजे वापस फरीदाबाद के लिए निकल गया था। रास्ते में आल्हापुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर अचानक कोई जानवर आ जाने से उसकी कार अनियंत्रित हो गई।

कार अनियंत्रित होकर दिल्ली जाने वाली लेन से आगरा जानी वाली लेन में जा कूदी और ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहा प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने आनन-फानन घायल हालत में प्रवीण को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया।

नागरिक अस्पताल में डाक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा स्वजन को सूचित किया गया, जिसके बाद स्वजन अस्पताल पहुंचे।

जांच अधिकारी सतपाल के अनुसार सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से यह हादसा हुआ और फरीदाबाद के रहने वाले प्रवीण की मौत हो गई। प्रवीण मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था। मामले में 174 की कार्रवाई की गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।