पलवल में DDA के असिस्टेंट डायरेक्टर की सड़क हादसे में मौत, नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार
गोवर्धन परिक्रमा लगाकर घर लौट रहे कार सवार डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) के असिस्टेंट डायरेक्टर की गांव बघौला के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव बघौला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर असिस्टेंट डायरेक्टर की कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से यह हादसा हुआ। गदपुरी थाना पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 19 Nov 2023 07:22 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पलवल। गोवर्धन परिक्रमा लगाकर घर लौट रहे कार सवार डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) के असिस्टेंट डायरेक्टर की गांव बघौला के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। गांव बघौला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर असिस्टेंट डायरेक्टर की कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से यह हादसा हुआ। गदपुरी थाना पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर सिंह के अनुसार, मामले में दिल्ली के अरविंद नगर के रहने वाले नकुल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके जीजा का बड़ा भाई शुभम भारद्वाज डीडीए में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। शुभम भारद्वाज फरीदाबाद के सेक्टर 35 में अपने परिवार के साथ रहते थे। शुभम भारद्वाज का परिवार मूल रूप से गौतमबुद्धनगर के जेवर का रहने वाला है।बीती 19 नवंबर को वह और शुभम भारद्वाज गोवर्धन की परिक्रमा लगाकर अपने घर लौट रहे थे। कार को वह (नकुल) चला रहा था। रविवार सुबह के करीब छह बजे गांव बघौला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी कार टकरा गई। टक्कर लगने से कार में बैठे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से वह आनन-फानन में शुभम को लेकर जिला नागरिक अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के बीचों-बीच खड़ी हुई थी। ट्रैक्टर पर कोई रिफ्लेक्टर और इंडिकेटर भी नहीं जल रहे थे। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।
पुलिस ने फरार चालक को किया गिरफ्तार
गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर सिंह के अनुसार मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चालक की पहचान गांव सेवली के रहने वाले सुरेश के रूप में हुई है।स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल
शुभम की मौत से उसके स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शुभम के पिता सीताराम भारद्वाज के अनुसार उनका पुत्र बड़ा ही होनहार था। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनका पुत्र अब इस दुनिया में नहीं रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।