Move to Jagran APP

Palwal Accident: पलवल में कोहरे का कहर, हाईवे पर पांच वाहन आपस में टकराए; एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

पलवल के सराय खटेला गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर खड़े ट्रक से एक निजी बस टकरा गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। इनमें से दो की हालत नाजुक है। घायलों जिला नागरिक अस्पताल लाया गया है। मुंडकाटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 14 Nov 2024 10:27 AM (IST)
Hero Image
पलवल में कोहरे की वजह से सड़क हादसा हो गया। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में गुरुवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला है। यहां मुंडकटी थाना अंतर्गत गांव सराय खटेला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर धुंध का कहर देखने को मिला।

धुंध के कारण गुरुवार सुबह सवारियों से भरी बस सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा घायल हो गई जब कि आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। घायल का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

बल्लभगढ़ की पर्वतीय कालोनी निवासी राजुद्दीन ने सरकारी अस्पताल में बताया कि उसका भाई समीम मथुरा स्थित संस्कृत कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढाई कर रहा है। गुरुवार सुबह बल्लभगढ़ बस अड्डे से निजी बस में सवार होकर कॉलेज के लिए निकला रास्ते में गांव सराय खटेला के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर धुंघ के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए। 

हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक। फोटो -जागरण

पीछे से आ रही उनकी बस भी ट्रक से टकरा गई और पीछे से आ रही कार और बस भी टकरा गई। हादसे में बस में बैठी करीब दर्जनभर से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। इसके अलावा अन्य वाहनों में भी बैठे लोगों को भी चोटें आईं।

घायलों की पहचान रोहतक निवासी धनपति,राजेश ,कमलेश, अलीगढ़ निवासी देवदत्त फिरोजाबाद निवासी विश्वजीत ङ्क्षसह कोसीकलां निवासी रोहताश और बस चालक अता मोहम्मद निवासी मोहमका हथीन के तौर पर की गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को अलग अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया।

बस में सवार घायलों के नाम

  • बस चालक अता मोहम्मद निवासी मोहम्मदका, हथीन,
  • समीर निवासी बल्लभगढ़
  • धनपति निवासी रोहतक
  • देवदत्त निवासी पखोदना अलीगढ़
  • विश्वजीत सिंह निवासी फिरोजाबाद
  • कमलेश और राजेश निवासी रोहतक
  • रोहतास निवासी कोसीकला
  • सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में बस चालक अता मोहम्मद और समीर की हालत नाजुक है।

रेवाड़ी: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

उधर, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर के निकट ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे हुआ। घटना की सूचना पाकर कसौला थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई।

घटना के लिए ट्रक चालक को जिम्मेदार बताया जा रहा है। वह तेज गति से ट्रक चला रहा था। बाइक सवार आगे चल रह था। उसकी बाइक में पीछे से ट्रक टकराया। जिससे बाइक चालक करीब तीस मीटर आगे उछल कर गिरा और ट्रक का पहिया उसके सीने के ऊपर से निकल गया। युवक ने हेलमेट लगा रखा पर सीने टायर चढ़ने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को रोकने बजाय तेज गति से दौड़ाते हुआ निकल गया।

केएमपी व केजीपी पर बने अवैध कटों को किया जाए परमानेंट बंद

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिले में ब्लैक स्पॉट, एक्सीडेंट प्रोन प्वाइंट को चिन्हित किया जाए। केएमपी व केजीपी सहित जहां भी अवैध कट बने हुए हैं, उन्हें परमानेंट बंद किया जाए। केएमपी-केजीपी पर स्पीड लिमिट बोर्ड लगवाए जाएं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को पृथला से धतीर वाली सडक़ की हालत को ठीक करवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त बुधवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में जहां अधिक दुर्घटनाएं घटित होती हैं, वहां विशेष ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाते हुए दुघर्टनाओं में कमी लाई जाए।

अवैध दुकानें न हटाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं

उन्होंने संबंधित विभाग को सख्त निर्देश दिए कि जिला में केएमपी व केजीपी सहित जहां पर भी अवैध दुकानें चल रही हैं उन्हें तुरंत हटवाया जाए, यदि कोई न माने तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में बने टोल नाकों पर वाहनों के आवागमन को सुगम व तेज किया जाए। टोल पर डेडिकेटेड व एमरजेंसी लेन का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला में प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं का कारण पता लगाकर उस पर तुरंत एक्शन लें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।