Palwal Accident: पलवल में कोहरे का कहर, हाईवे पर पांच वाहन आपस में टकराए; एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल
पलवल के सराय खटेला गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर खड़े ट्रक से एक निजी बस टकरा गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। इनमें से दो की हालत नाजुक है। घायलों जिला नागरिक अस्पताल लाया गया है। मुंडकाटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है।
जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल में गुरुवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला है। यहां मुंडकटी थाना अंतर्गत गांव सराय खटेला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर धुंध का कहर देखने को मिला।
धुंध के कारण गुरुवार सुबह सवारियों से भरी बस सहित पांच वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा घायल हो गई जब कि आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। घायल का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
बल्लभगढ़ की पर्वतीय कालोनी निवासी राजुद्दीन ने सरकारी अस्पताल में बताया कि उसका भाई समीम मथुरा स्थित संस्कृत कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढाई कर रहा है। गुरुवार सुबह बल्लभगढ़ बस अड्डे से निजी बस में सवार होकर कॉलेज के लिए निकला रास्ते में गांव सराय खटेला के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर धुंघ के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए।
हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक। फोटो -जागरण
पीछे से आ रही उनकी बस भी ट्रक से टकरा गई और पीछे से आ रही कार और बस भी टकरा गई। हादसे में बस में बैठी करीब दर्जनभर से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। इसके अलावा अन्य वाहनों में भी बैठे लोगों को भी चोटें आईं।घायलों की पहचान रोहतक निवासी धनपति,राजेश ,कमलेश, अलीगढ़ निवासी देवदत्त फिरोजाबाद निवासी विश्वजीत ङ्क्षसह कोसीकलां निवासी रोहताश और बस चालक अता मोहम्मद निवासी मोहमका हथीन के तौर पर की गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को अलग अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बस में सवार घायलों के नाम
- बस चालक अता मोहम्मद निवासी मोहम्मदका, हथीन,
- समीर निवासी बल्लभगढ़
- धनपति निवासी रोहतक
- देवदत्त निवासी पखोदना अलीगढ़
- विश्वजीत सिंह निवासी फिरोजाबाद
- कमलेश और राजेश निवासी रोहतक
- रोहतास निवासी कोसीकला
- सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में बस चालक अता मोहम्मद और समीर की हालत नाजुक है।