Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Faridabad Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की होने वाली गिनती को लेकर SP ने ली बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश

हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने के बाद अब सबकी नजर चुनाव की मतगणना को लेकर टिक गई है। सबको 4 जून का इंतजार है। पलवल जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों संग एक बैठक की है। जिसमें कहा गया है जिला के साथ लगती यूपी सीमा पर पूरी चौकसी बरती जाए तथा नियमित नाकों के अलावा संयुक्त नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाए।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 31 May 2024 03:09 PM (IST)
Hero Image
Fariadabad News: अधिकारियों की बैठक लेती हुईं एसपी (पीआरओ)

जागरण संवाददाता, पलवल। (Faridabad Lok Sabha Election Resutls Hindi News) आगामी चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक गांव कुसलीपुर स्थित लघु सचिवालय के सभागार में हुई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और समीक्षा उपरांत जरुरी दिशा-निर्देश दिए।

चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर एसपी ने बुलाई बैठक

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने आगामी चार जून को लोकसभा चुनाव मतगणना (Lok Sabha election vote counting) के दौरान जिला पुलिस की और से किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों पर भी विचार-विमर्श किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने तथा सभी कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।

आने-जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर रखें पैनी नजर

जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के साथ लगती उत्तर प्रदेश सीमा पर पूरी चौकसी बरते तथा नियमित नाकों के अलावा संयुक्त नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें।

आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोलें तथा उनकी दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। मतदान वाले दिन कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के पूरे इंतजाम किए जाएं। बैठक में डीएसपी मुख्यालय पलवल नरेश कुमार, डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Nautapa 2024: नौतपा में घर से निकलने से करें परहेज, अगर निकलना है जरूरी तो रखें इन बातों का ध्यान

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें