Haryana Election 2024: पलवल में इन दिग्गजों की किस्मत EVM में हुई कैद, तीनों सीटों पर जमकर हुआ मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पलवल होडल और हथीन विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। जिले में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। पलवल में 68.7% होडल में 68.1% और हथीन में 73% मतदान हुआ। 13 12 और 8 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मंगलवार को आएंगे चुनाव परिणाम।
जागरण संवाददाता, पलवल। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में खड़े जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला शनिवार को ईवीएम में कैद हो गया। अब चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे। पलवल, होडल और हथीन विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। समाचार लिखे जाने तक जिले में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
खबर लिखे जाने तक पलवल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 68.7 प्रतिशत, होडल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 68.1 प्रतिशत तथा हथीन विधानसभा क्षेत्र में करीब 73 प्रतिशत मतदान हुआ।
किस सीट पर कितने प्रत्याशी?
उल्लेखनीय है कि पलवल विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशी, होडल विधानसभा सीट पर 12 प्रत्याशी और हथीन विधानसभा सीट पर आठ प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। जिले में सुबह सात बजे से ही शहर से लेकर गांवों में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी मतदान के लिए जोश दिख रहा था।समर्थक मतदान केंद्रों पर जुटे रहे
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भारी संख्या में महिलाएं घूंघट में अपना मतदान करने पहुंची। मतदान केंद्रों के आसपास समर्थक मतदान खत्म होने तक डटे रहे और लोगों से अपना चुनाव चिह्न बताकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। वोट डालने के लिए आए दिव्यागों व बुजुर्गों को लोगों द्वारा सबसे पहले वोट डलवाने का कार्य किया गया।
इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं को उनके स्वजन वाहनों से लेकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे और वोट डलवाया। कई मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढते रहे और नाम न मिलने पर बिना मतदान किए निराश होकर घर लौट गए।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था रही चाक चौबंद
मतदान केंद्रों पर पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। कुछ स्थानों पर छिटपुट कहासुनी के अलावा पुलिस सुरक्षा के बीच वोटिंग शांतिपूर्वक रही। खुद जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने मोर्चा संभाले रखा और मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस बल का भारी अमला मौजूद रहा।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले में करीब 2500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की 11 कंपनियां, स्टेटिक सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वायड की भी 36 टीम तैनात की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।