Haryana Election 2024: टिकट मिला नहीं, पर आज कांग्रेस से नामांकन दाखिल करेंगे करण दलाल
Haryana Election 2024 हरियाणा चुनाव 2024 में टिकट नहीं मिलने के बावजूद पूर्व मंत्री करण दलाल आज यानी सोमवार को कांग्रेस से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान उनके नामांकन दाखिल कराने में मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले शहर के हुडा सेक्टर दो से लेकर लघु सचिवालय तक विशाल जुलूस भी निकाला जाएगा।
जागरण संवाददाता, पलवल। टिकट घोषित न होने के बावजूद पूर्व मंत्री करण दलाल आज यानी सोमवार को कांग्रेस से अपना नामांकन भरेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान उनके नामांकन दाखिल कराने में मौजूद रहेंगे।
वहीं, नामांकन से पहले शहर के हुडा सेक्टर दो से लेकर लघु सचिवालय तक विशाल जुलूस भी निकाला जाएगा।
जजपा ने दो और उम्मीदवारों की घोषणा की
जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने गुड़गांव से अशोक जांगड़ा एवं पटौदी से अमरनाथ जेई को मैदान में उतारा है। बादशाहपुर के लिए पार्टी ने अभी घोषणा नहीं की है। सबसे पहले सोहना से विनेश गुर्जर के नाम की घोषणा की गई थी।यह भी पढ़ें- Maharashtra: देर रात तक मीटिंग, फिर एयरपोर्ट पर मुलाकात; वर्चस्व की लड़ाई के बीच क्या है अमित शाह का 'फॉर्मुला'?अशोक जांगड़ा इस बार लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा हो चुके हैं। अपने समाज में उनकी अच्छी पहचान है। अमरनाथ जेई पहले इनेलो में थे। बाद में जजपा में शामिल हो गए। बता दें कि प्रदेश में जजपा का आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन है।
यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: इनेलो उम्मीदवार कुनाल के पास 40 करोड़ से अधिक की संपति, लंदन में भी घर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।