KMP एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी मंडकोला-सिलानी रोड, 80 गांवों के किसानों ने मांग को लेकर दिया था धरना
कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) से हथीन क्षेत्र के मंडकोला-सिलानी रोड के लिए रैंप बनाया जाएगा। मंडकोला-सिलानी रोड केएमपी से जोड़ने के लिए 80 गांवों के स्थानीय किसानों ने केएमपी पर धरना दिया था। अब इस प्रोजेक्ट को अंतिम व वित्तीय मंजूरी दे दी गई है। यह काफी समय से लंबित था। अब रैंप के बनने से तीनों एक्सप्रेस-वे पर आना जाना सुगम हो जाएगा।
By Ankur AgnihotriEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 11:59 PM (IST)
पलवल, जागरण संवाददाता। कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) से हथीन क्षेत्र के मंडकोला-सिलानी रोड के लिए रैंप बनाया जाएगा। यह रैंप 4.89 करोड़ रुपये की लगात से तैयार होगा। प्राधिकरण से इसकी मंजूरी की बाबत एचएसआईआईडीसी केएमपी प्रोजेक्ट के सहायक प्रबंधक को सूचित कर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू करने का प्रपत्र भी भेज दिया गया है।
मंडकोला-सिलानी रोड केएमपी से जोड़ने के लिए 80 गांवों के स्थानीय किसानों ने केएमपी पर धरना दिया था। यह धरना बीते एक जनवरी से शुरू हुआ था। धरना 38 दिन तक चला था। बाद में केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किसानों की मुलाकात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करवाकर इसकी सैद्धांतिक मंजूरी करवाई थी, लेकिन यह मामला लंबित था। अब इस प्रोजेक्ट को अंतिम व वित्तीय मंजूरी दे दी गई है।
केएमपी पर कनेक्टिविटी से क्षेत्र को होगा लाभ
मंडकोला के समीप केएमपी से कनेक्टिविटी के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। सबसे पहले हथीन , पलवल तथा नूंह के लोगों को केएमपी, मुंबई वडोदरा हाईवे, डीएनडी एक्सप्रेस वे मार्ग पर जाने के लिए दूर दराज गांवों के अंदर से घूमकर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि रैंप के बनने से तीनों एक्सप्रेस-वे पर आना जाना सुगम हो जाएगा।प्रभावित भूमिक के दाम बढ़ना स्वाभाविक
मंडकोला व आसपास के दर्जनों गांव में ट्रांसपोर्ट, होटल व्यवसाय, वह माल स्थापित होंगे। जिससे यहां पर रोजगार के साधनों का सृजन होगा। कट से किसानों की जमीनों के दाम भी बढ जाएंगे। क्योंकि यहां पर अधिकांश भूमि सेम की चपेट में रहती है। रैंप के आने से प्रभावित भूमि के दाम बढ़ना स्वाभाविक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इस कट को लेकर केंद्रीयराज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने काफी प्रयास किया। इसलिए क्षेत्र उनका आभार व्यक्त करता है। यहां से आवाजाही सुगम होने पर किसानों को लाभ होगा।- हरजीत चौधरी,
केएमपी के मंडकोला-सिलानी रोड से जुड़ने से हथीन क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। आवागमन सुगम होने से साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। - कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीयराज्य मंत्री।