पलवल में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल; वृंदावन से लौट रहे थे सभी
पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि अनुज ने दीपावली पर नई बाइक खरीदी थी। बीती 17 दिसंबर को अनुज अपनी बाइक से साथी राम बाबू और नीलेश के साथ वृंदावन दर्शन के लिए गया था। रात के करीब आठ बजे वापसी में उनकी बाइक गांव बघौला के समीप सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। इसमें अनुज की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए।
By Ankur AgnihotriEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 18 Dec 2023 05:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पलवल। गदपुरी थाना अंतर्गत गांव बघौला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। टक्कर लगने से वृंदावन दर्शन कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। गदपुरी थाना राजवीर सिंह के अनुसार मामले में फरीदाबाद के सराय ख्वाजा के रहने वाले वैधनाथ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है।
दीपावली पर खरीदी थी नई बाइक
बीते 15 साल से वह फरीदाबाद के सराय ख्वाजा में किराए पर रह रहा है। उसका एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उसके पुत्र अनुज ने दीपावली पर नई बाइक खरीदी थी। बीती 17 दिसंबर को अनुज अपनी बाइक से साथी राम बाबू और नीलेश के साथ वृंदावन दर्शन के लिए गया था। रात के करीब आठ बजे वापसी में उनकी बाइक गांव बघौला के समीप सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई।दो साथी गंभीर रूप से घायल
इस टक्कर में अनुज के साथ बाइक सवार उसके साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने आनन फानन में तीनों को जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामबाबू और नीलेश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के रेफर कर दिया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त ट्रक बिना रिफ्लेक्टर के सड़क पर खड़ा हुआ था। इस कारण उसके पुत्र की बाइक खड़े ट्रक में जा टकराई, जिससे उसके इकलौते पुत्र की ही मौत हो गई और दो उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यातायात नियमों की पालना होती तो बच जाती जान
इस हादसे ने यातायात पुलिस की भी पोल खोलकर रख दी है। जिला में वाहन चालकों को जगह-जगह नियमों की अवहेलना करते हुए देखा जा सकता है। अगर जिला में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों पर सख्ती की जाए तो सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। यदि यातायात नियमों की पालना की जाती तो रविवार को हुए इस हादसे को टाला जा सकता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।