Move to Jagran APP

Palwal Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार आगनबाड़ी कर्मी की मौत, पति-बेटे समेत तीन घायल

पलवल में बेकाबू कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार आंगनबाड़ी कर्मी की मौत हो गई जबकि उसका पति बेटा समेत तीन घायल हो गए। हादसे के बाद मौके से कार चालक फरार हो गया। बीती 24 अक्टूबर को वह और उसका भतीजा मनजीत अपनी बाइक पर सवार होकर होडल से अपने गांव गहलब जा रहे थे।

By Ankur AgnihotriEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 25 Oct 2023 08:52 PM (IST)
Hero Image
कार की टक्कर से बाइक सवार आगनबाड़ी कर्मी की मौत
जागरण संवाददाता, पलवल। मुंडकटी थाना अंतर्गत बेकाबू कार ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार आंगनबाड़ी कर्मी की मौत हो गई, जबकि उसका पति, बेटा समेत तीन घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक कार समेत मौके से फरार हो गया है।

कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नागरिक अस्पताल में मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है। मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार मामले में गांव गहलब के रहने वाले हीरालाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती 24 अक्टूबर को वह और उसका भतीजा मनजीत अपनी बाइक पर सवार होकर होडल से अपने गांव गहलब जा रहे थे।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

उनके आगे-आगे उनका भाई चरण सिंह बाइक पर अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ गांव जा रहा था। शाम के करीब साढ़े छह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित सराय फ्लाई ओवर से थोड़ा आगे तेज रफ्तार कार ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी और इसके बाद उक्त कार ने उसके भाई चरण सिंह की बाइक में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें- ये कैसी रामलीला: रावण के दरबार में फूहड़ डांस का VIDEO, 'छत पे सोया था बहनोई' पर राक्षसों ने लगाए ठुमके

शिकायतकर्ता के अनुसार टक्कर लगने से वह खुद, उसका भतीजा मनजीत, भाई चरण सिंह, भाभी राजकुमारी घायल हो गए। राहगीरों द्वारा उन्हें आनन-फानन में जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया। नागरिक अस्पताल में उसकी भाभी की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कार का नंबर भी दर्ज कराया है। स्वजन के अनुसार, मृतक राजकुमारी आंगनबाड़ी में कार्यरत थी और एकल अभियान होडल की संच प्रमुख थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।