Palwal Crime News: दहेज को लेकर की हत्या, सास-ससुर व पति के विरुद्ध केस दर्ज
पलवल के गांव बढ़ा में दहेज को लेकर एक विवाहिता की फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। सदर थाना पुलिस ने मामले में विवाहिता के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवाहिता के पति सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
By Ankur AgnihotriEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 14 Dec 2022 09:49 AM (IST)
पलवल, जागरण संवाददाता: सदर थाना अंतर्गत गांव बढ़ा में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। सदर थाना पुलिस ने मामले में विवाहिता के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवाहिता के पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतका के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन सौंप दिया है।
भाई ने करवाई शिकायत दर्ज
सदर थाना प्रभारी कैलाश चंद के अनुसार मामले में जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के अवाखेड़ा के रहने वाले धीरज ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी बहन पूजा की शादी वर्ष 2017 में गांव बढ़ा के रहने वाले विजय के साथ की थी। शादी में उन्होंने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। मगर उनके द्वारा दिए गए दहेज से ससुरालजन संतुष्ट नहीं हुए और दहेज में बाइक की मांग करने लगे। शादी के बाद से दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। उन्हें 12 दिसंबर को पता चला कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन की हत्या कर दी गई। यह हत्या उसके पति विजय, ससुर महा सिंह और सास बाला ने की है।
परिवार व पुलिस कर्मी ने दी जान से मारने की धमकी
महिला थाना में दहेज के मामले को लेकर बुलाई गई महिला और उसके स्वजन के साथ ससुराल वालों ने मारपीट कर दी। ससुरालजनों ने पीड़ित महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और बंदूक लेकर जान से मारने की नीयत से उसके भाई का पीछा भी किया। पीड़िता के मुताबिक ससुरालजनों के ही गांव के रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने भी उसे जान मारने की धमकी दी है। कैंप थाना पुलिस ने मामले में महिला के पति, ससुर और पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।Palwal News: अध्यापक बनने के लिए 89.58 प्रतिशत लोगों ने दी परीक्षाPalwal Crime News: चुनावी रंजिश में गोली चलने से इलाके में मची अफरा-तफरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।