Move to Jagran APP

पलवल: झोलाछाप चला रहा था क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी

5 मई की शाम को करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उनके साथ औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान भी मौजूद थे। क्लिनिक पर उन्हें जगदीश नाम का झोलाछाप मिला। क्लिनिक से भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की गई।

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Fri, 26 May 2023 03:31 PM (IST)
Hero Image
पलवल में झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़। जागरण
पलवल, जागरण संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव घोड़ी में छापेमारी कर फर्जी तरीके से चलाए जा रहे क्लिनिक का भंडाफोड़ किया है। क्लिनिक से भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाइयों को सील कर दिया है। भीड़ का फायदा उठाकर आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। मामले की लिखित शिकायत पुलिस में दी गई है।

चांदहट थाना प्रभारी कैलाश चंद भड़ाना के अनुसार मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अक्षय जैन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव घोड़ी में एक फर्जी क्लिनिक का संचालन हो रहा है।

25 मई की शाम को करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उनके साथ औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान भी मौजूद थे। क्लिनिक पर उन्हें जगदीश नाम का झोलाछाप मिला। क्लिनिक से भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की गई, जिन्हें उनके द्वारा सील कर दिया गया है।

बिना डिग्री के चल रहा था क्लिनिक

औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान के अनुसार आरोपित द्वारा बिना डिग्री के क्लिनिक चलाया जा रहा था। उन्होंने आरोपित से उसकी शैक्षिक योग्यता के बारे में पूछा, मगर उसने कुछ नहीं बताया। आरोपित द्वारा क्लिनिक चलाकर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। मौके से 30 तरह की दवाइयां भी बरामद की गई हैं।

मौके से फरार हुआ आरोपित

क्लिनिक पर ग्रामीणों की एकत्रित भीड़ का फायदा उठाकर आरोपित मौके से फरार हो गया। उनके द्वारा आरोपित को पकड़ने का भी प्रयास किया गया, मगर पकड़ा नहीं जा सका। आरोपित द्वारा खुद के ही घर में यह क्लिनिक चलाया जा रहा। जगदीश गांव घोड़ी का ही रहने वाला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।