अंजलि मेरी नहीं हुई तो…, भाभी की बहन पर फिदा सनकी देवर ने किया कुछ ऐसा, किसी ने सोचा भी नहीं था; जानें पूरा मामला
पलवल के गांव भेंडौली में एकतरफा प्रेम में युवक ने अपने भाई की साली की जहर देकर हत्या कर दी। युवक ने साली से शादी ना होने पर अपने साथी के साथ मिलकर भाई की ससुराल में इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके देवर सुनील ने उसे कई बार अंजलि से शादी के लिए बोला था।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Sat, 16 Dec 2023 02:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता,पलवल। पलवल के गांव भेंडौली में एकतरफा प्रेम में युवक ने अपने भाई की साली की जहर देकर हत्या कर दी। युवक ने साली से शादी ना होने पर अपने साथी के साथ मिलकर भाई की ससुराल में इस वारदात को अंजाम दिया। हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
हसनपुर थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ के अनुसार मामले में गांव भेंडौली की रहने वाली काजल ने शिकायत दी है कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। वह पांच बहन और एक भाई हैं।
सबसे छोटी बहन की शादी में इकट्ठा हुए थे सभी
उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है। उसकी खुद फरीदाबाद के सेक्टर 17 के रहने वाले अनिल के साथ शादी हुई है। उसकी बहन अंजलि की शादी को करीब दो साल हो चुके हैं। अंजलि की शादी गांव सेलौटी में हुई थी।उसकी छोटी बहन आंचल की शादी 26 नवंबर को थी। इसी शादी के लिए अंजलि गांव भेंडौली आई हुई थी। काजल अपने पति अनिल के साथ फरीदाबाद के सेक्टर-17 से शादी में शामिल होने के लिए आई थी।
देवर ने ऐसे रची साजिश
इसी दौरान काजल के देवर सुनील ने फोन कर अनिल को कहा कि वह सड़क हादसे में घायल हो गया है। सड़क हादसे का बहाना लगाकर सुनील ने अपने भाई अनिल को फरीदाबाद बुला लिया।इसी बीच उसका देवर सुनील चालक अशोक के साथ ऑटो में 14 दिसंबर को रात के करीब दो बजे गांव भेंडौली पहुंच गया। दोनों ने आते ही काजल के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके गले पर सुनील ने चाकू रख दिया।
यह पूरी वारदात काजल के छोटे भाई चिराग ने अपनी आंखों से देखी। इसी बीच सुनील व अशोक ने अंजलि को नशीला पदार्थ सुंघाया और जहर दे दिया। इसके बाद दोनों ने अंजलि को ऑटो में डाल दिया। उसी दौरान स्वजन ने अंजली को ऑटो में से उतार लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।