Move to Jagran APP

जन्मदिन पर फायरिंग करने वाली महिलाएं गिरफ्तार, गाजियाबाद के बाद पलवल KMP एक्सप्रेस-वे बना जश्न का नया ठिकाना

गाजियाबाद के बाद पलवल बना है जश्न मनाने का नया ठिकाना। युवतियां द्वारा इंटरनेट मीडिया पर फायरिंग करने का वीडियो डालने के बाद साइबर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने युवतियों से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

By Ankur AgnihotriEdited By: Prateek KumarUpdated: Mon, 26 Sep 2022 08:48 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने युवतियों से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पलवल, जागरण संवाददाता। केएमपी-केजीपी एक्सप्रेस-वे पर फायरिंग करने वाली दो युवतियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। युवतियां द्वारा इंटरनेट मीडिया पर फायरिंग करने का वीडियो डालने के बाद साइबर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने युवतियों से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। युवतियों ने पुलिस की पूछताछ में जन्मदिन पार्टी को लेकर हर्ष फायरिंग करना एवं वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करना कबूल कर लिया है।

चंचल और पूनम के रूप में हुई पहचान

युवतियों की पहचान शहर के वार्ड नंबर-14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम और वार्ड नंबर-26 की रहने वाली पूनम राव के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपित दिशा गौतम ने बताया कि फायरिंग में प्रयोग की गई पिस्टल शहर के काजीबाड़ा मोहल्ला के रहने वाले शैलेंद्र की है, जो कि लाइसेंसी है।

पंजाबी गाने पर हथियार लहरा कर की फायरिंग

साइबर थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार साइबर सेल के प्रभारी विनोद कुमार ने शिकायत दी थी कि वह इंटरनेट मीडिया पर गैरकानूनी गतिविधियों, आपत्तिजनक पोस्ट की निगरानी करते हैं। गत 16 सितंबर को वह इंटरनेट मीडिया को मानिटर कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें दो युवतियां पंजाबी गानों की धुन पर हथियार लहराते हुए दिखाई दीं। युवतियां हथियार से सरेआम फायरिंग कर रही थीं। उन्हें ऐसी पांच वीडियो मिलीं। इसके बाद साइबर सेल सक्रिय हुआ और युवतियों को गिरफ्तार किया गया।

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर भी जश्न मनाते वीडियो वायरल

गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मनाने में कई लड़कों का वीडियो हाल के कुछ दिनों में वायरल हुआ है। इस मामले को गाजियाबाद पुलिस ने काफी सख्ती से लेकर एक्शन लिया। कुछ गिरफ्तार हुए कुछ जेल हुए। बता दें कि गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड से शहर का नजारा काफी सुहाना नजर आता है। यहां पर अक्सर बाइक स्टंट करते या स्पीड रेस के लिए लड़के जमा होते थे। इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए अब तेजी से एक्शन लेने लगी है। इसके कारण ही हाल के दिनों में बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले पहले कुछ लड़के गिरफ्तार हुए वहीं कुछ वायरल वीडियो की जांच के बाद गिरफ्तार हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।