राजस्थान पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, रुपये मांगने पर मार डालने की धमकी
पलवल के एक युवक से राजस्थान पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख ठग लिए गए। दो साल बीत जाने के बाद भी दोनों ने उसके बेटे को नौकरी पर नहीं लगवाया। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने रुपए देने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि दोबारा पैसे मांगे तो वह जान से खत्म कर देंगे।
By Ankur AgnihotriEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 20 Dec 2023 11:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पलवल। गांव नौरंगाबाद उर्फ मोहरू का नंगला के युवक को राजस्थान पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठगों ने दो साल पहले राजस्थान के कामा से तत्कालीन विधायक जाहिदा खान के जरिए नौकरी लगवाने नाम पर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज
हसनपुर थाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत के आधार पर दो नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जानकारी देते हुए नौरंगाबाद उर्फ मोहरू का नंगला के रहने वाले जलाल्दीन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने जिला भरतपुर (राजस्थान) के जुरहरी में जमीन ली हुई है।
नौकरी लगवाने के लिए मांगे पांच लाख
उसी दौरान उसकी मुलाकात जुरहरी गांव के रहने वाले ईसर और नूंह के रीठट नगीना के रहने वाले रसीद से हुई थी। उसने बताया कि जब करीब दो साल पहले अपने गांव गया तो ईसर और रसीद उसके घर आए और कहने लगे कि तेरे बेटे को पुलिस में नौकरी लगवा देंगे। उनकी कामा की विधायक जाहिदा खान से अच्छी जानकारी है। इसके लिए पांच लाख रुपये लगेंगे।इस पर पीड़ित कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। दोनों आरोपितों ने उससे कहा कि तीन लाख अभी दे दो, दो लाख नौकरी लगने के बाद दे देना। इस पर जलाल्दीन ने आरोपितों को दो लाख रुपये दे दिए। उसके बाद दोबारा आरोपित उसके पास आए। आरोपित बोले कि विधायक ने कहा है कि तीन लाख रुपये पहले चाहिए, दो लाख बाद में दे देना। इसके बाद पीड़ित ने अपने बहनोई से एक लाख और मांगकर दोनों को दे दिए।
दो साल बाद भी नहीं लगवाई नौकरी
आरोपितों ने छह महीने में नौकरी लगवाने की बात कही। दो साल बीत जाने के बाद भी दोनों ने उसके बेटे को नौकरी पर नहीं लगवाया। जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने रुपए देने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि दोबारा पैसे मांगे तो वह जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद पीड़ित ने अपनी शिकायत पुलिस में दी। हसनपुर थाना पुलिस ने ईसर व रसीद के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।यह भी पढ़ें- पलवल में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल; वृंदावन से लौट रहे थे सभी
अंजलि मेरी नहीं हुई तो…, भाभी की बहन पर फिदा सनकी देवर ने किया कुछ ऐसा, किसी ने सोचा भी नहीं था; जानें पूरा मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।