Move to Jagran APP

Palwal News: वर्षा के कारण जगह-जगह जलभराव, सड़कों पर बने गहरे गड्ढे

Palwal News वर्षा ने जहां पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी वहीं कुछ महीने पहले ही बनाई गई सड़कें टूटकर उखड़ गईं। इससे शहरभर में बनाई जा रही सड़कों में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

By Ankur AgnihotriEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Mon, 10 Oct 2022 05:45 PM (IST)
Hero Image
Palwal News: वर्षा के कारण जगह-जगह जलभराव, सड़कों पर बने गहरे गड्ढे : जागरण
पलवल, जागरण संवाददाता: जिले में शनिवार और रविवार को हुई वर्षा ने जहां पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी, वहीं कुछ महीने पहले ही बनाई गई सड़कें टूटकर उखड़ गईं। सड़कें टूटने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे शहरभर में बनाई जा रही सड़कों में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। रात के समय तो ये सड़कें वाहन चालकों के लिए और भी अधिक खतरनाक साबित हो रही हैं।

नहीं हो पाई पानी की निकासी

दो दिन की बारिश से शहर में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। शहर में जगह-जगह पानी जमा है। जलभराव के कारण राहगीरों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो रहा है। वहीं सरकारी कार्यालय भी पानी भी डूबे रहे। दो दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को कर्मचारियों को जलभराव के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।

इन स्थानों पर टूटी सड़कें

दो दिन की बारिश ने शहरभर की सड़कों को उखाड़ कर रख दिया है। शहर के पंचवटी रोड, न्यू कालोनी रोड, ओल्ड जीटी रोड, सोहन रोड, नागरिक अस्पताल रोड, आगरा चौक और ओमेक्स सिटी के समीप से गुजरने वाली सड़क समेत अन्य सड़कें उखड़ चुकी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 की सड़क पर भी गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़कों पर गहरे-गहरे गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इनमें से ज्यादातर सड़कों का अभी हाल ही में निर्माण हुआ है। सड़कों पर गड्ढों को लेकर शहरवासियों में खासा रोष व्याप्त है।

प्रशासन ने ली ओमेक्स सिटी में धंसी सड़क की सुध

दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद प्रशासन ने ओमेक्स सिटी में धंसी सड़क की सुध ली और मिट्टी डलवाकर गड्ढे को भरवाया गया। वर्षा के कारण रविवार सुबह ओमेक्स सिटी के समीप सड़क अचानक धंस गई थी। सड़क धंसने से कई फुट लंबा और गहरा गड्ढा सड़क के बीचों बीच हो गया था। कुछ दिनों पहले इस सड़क पर सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया था। इसके बाद सड़क का निर्माण हुआ था।

शहर में बारिश के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत कराई जाए, साथ ही जलभराव वाले स्थानों से पानी की निकासी कराई जाए। जलभराव से बीमारी फैलने का खतरा है और टूटी सड़कें राहगीरों के लिए खतरा बन गई हैं। - रमेश ठाकुर, पूर्व कार्यकारी चेयरमैन, नगर परिषद

कुछ दिनों पहले ही शहर में बनाई गई सड़कें टूट चुकी हैं। शहर में बनाई गई सड़कों में खराब सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसकी जांच कराई जाए। - सुनील रावत, निवासी, ओमेक्स सिटी

शहर में काफी कोशिशों के बाद सड़कें बनती हैं और कुछ दिन बाद यह सड़कें टूट जाती हैं। इससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। - नरेंद्र तेवतिया, निवासी, अनाज मंडी

अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि पानी की निकासी के इंतजाम कराए जाएं और साथ ही शहर के अंदर टूटी सड़कों की मरम्मत कराई जाए। शहरवासियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। - डा. यशपाल, चेयरमैन, नगर परिषद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।