पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में यूट्यूबर वसीम गिरफ्तार, पलवल पुलिस के शिकंजे में ऐसे फंसा
पलवल पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में वसीम नामक एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। वसीम कोट गांव का निवासी है। इससे पहले 26 सितंबर को आली मेव के तौफीक को भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में तौफीक से पूछताछ के बाद यह गिरफ्तारी हुई।

जागरण संवाददाता, पलवल। पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले एक यूट्यूबर को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कोट गांव के वसीम के रूप में हुई। इससे पहले 26 सितंबर को जासूसी के एक अन्य आरोपित आली मेव के रहने वाले तौफीक को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया के नेतृत्व में टीम ने यह गिरफ्तारी की है। जबकि तौफीक को पांच दिन के रिमांड के बाद पुलिस ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में थे दोनों
कोट गांव के रहने वाले वसीम का यूट्यूब पर चैनल है। वह मेवात के इतिहास से संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर डालता था। चार वर्षों से वसीम लगातार वाट्सएप से पाकिस्तान दूतावास में तैनात दानिश और एक कर्मचारी के संपर्क में था। वसीम ने दिल्ली में दोनों से मुलाकात की थी। इस दौरान वसीम ने दानिश और उक्त कर्मी को एक सिम भी मुहैया कराया था।
वीजा बनवाना चाहता था वसीम
क्राइम ब्रांच की टीम को वसीम के फोन से कुछ वाट्सएप चैट मिली हैं, जबकि कुछ चैट डिलीट है। जिसे रिकवर कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। वसीम की रिश्तेदारी पाकिस्तान में है। आरोपित 2021 में अपनी रिश्तेदारी में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा बनवाने के दौरान पाकिस्तान दूतावास में तैनात दानिश व एक कर्मचारी के संपर्क में आया था। हालांकि पाकिस्तान जाने की बात से वसीम का परिवार इन्कार कर रहा है।
तौफीक से पूछताछ के बाद गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच पलवल की टीम को देश की खुफिया एजेंसियों से वसीम के देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का इनपुट मिला था। इसके बाद टीम ने जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच ने 26 सितंबर को आली मेव के रहने वाले तौफीक को गिरफ्तार किया था। पुलिस को तौफीक के फोन से कई संवेदनशील जानकारी मिलीं। 2022 से तौफीक लगातार खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था।
मुकदमे में वसीम का नाम जोड़ा गया
इसके साथ ही टीम को आरोपित की वाट्सएप चैट और फोन में पाकिस्तानी नंबर मिले थे। आरोपित तौफीक ने हथीन के एक बीएसएफ जवान के अलावा पलवल शहर की न्यू कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति की निजी और संवेदनशील जानकारी भी पाकिस्तान भेजी थी। क्राइम ब्रांच के रिमांड के दौरान तौफीक ने वसीम के भी दानिश के संपर्क में रहने की बात बताई थी। इसके बाद टीम ने वसीम को धर दबोचा। तौफीक के विरुद्ध पहले से ही शहर थाना में दर्ज मुकदमे में वसीम का नाम जोड़ा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।