Move to Jagran APP

Palwal: सात वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, फिरौती मांगने वाले की तलाश करती रह गई पुलिस और...

पलवल के हसनपुर थाना अंतर्गत गांव अजीजाबाद में सात वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। अपहरणकर्ता ने बच्चे के स्वजन से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में अपहरण हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Fri, 25 Aug 2023 01:37 PM (IST)
Hero Image
पलवल में अपहरण के बाद सात वर्षीय मासूम की हत्या।
पलवल, जागरण संवाददाता। पलवल के हसनपुर थाना अंतर्गत गांव अजीजाबाद में सात वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बच्चे का शव गांव के ही समीप खेतों से मिला है। बच्चा बुधवार दोपहर से गांव से लापता था।

अपहरणकर्ता ने बच्चे के स्वजन से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में अपहरण, हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

चौक के पास गया था और वहां से लापता हुआ समीर

हसनपुर थाना अंतर्गत गांव अजीजाबाद के रहने वाले वाहिद खान ने बताया कि उसके चाचा साहिल साऊदी अरब में चालक की नौकरी करते हैं। साहिल का सात वर्षीय बेटा समीर गांव के ही निजी स्कूल की दूसरी कक्षा में पढ़ता था।

बीती 23 अगस्त की दोपहर करीब दो बजे समीर गांव के चौक पर गया था। उसी दौरान समीर लापता हो गया। उन्होंने समीर को काफी ढूंढा, मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने समीर की गुमशुदगी की शिकायत हसनपुर थाना पुलिस में दी।

24 अगस्त को आया था अपहरणकर्ताओं का फोन

अगले दिन 24 अगस्त की दोपहर करीब दो बजे उन्हें अज्ञात का फोन आया कि उन्होंने समीर का अपहरण कर लिया है और समीर उनके कब्जे में हैं। फोन करने वाले ने समीर को छोड़ने के लिए दस लाख मांगे। उसके बाद उन्होंने कहा कि वह 10 लाख देने के लिए तैयार हैं, वह साहिल से बात करना चाहते हैं। मगर आरोपित ने कोई बात नहीं कराई।

किडनैपर की लोकेशन राजस्थान मिली

इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना हसनपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित के नंबर को ट्रेस पर लगवा दिया और उस नंबर की लोकेशन राजस्थान में मिली। इस दौरान बीच-बीच में आरोपितों के फोन आते रहे और वह रूपये मांगते रहे।

इसके बाद तुरंत पुलिस टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई। मगर शाम को वह नंबर बंद जाने लगा। वह फोन की आखिरी लोकेशन राजस्थान के गोपालगढ़ थाना पहुंचे, जहां खेतों पर उन्हें कोई नहीं मिला।

समीर का शव खेत से मिला

मृतक के चचेरे भाई वाहिद खान के अनुसार जब वह सुबह अपने खेतों में पानी लगाने के लिए गया तो उसने पाया कि समीर का शव खेतों में पड़ा हुआ है किसी ने गला घोंटकर समीर की हत्या कर दी थी। आशंका जताई जा रही है कि समीर की हत्या फिरौती मांगने से पहली ही कर दी गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।