Palwal: बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक को कार सवार लोगों ने मारी गोली; गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
फरीदाबाद से बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे युवक को आधी रात को कार सवार युवकों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद चार कारों में सवार आरोपितों ने युवक का पीछा भी किया। पीड़ित ने प्रकाश विहार स्थित अपने परिचित के घर में छिपकर जान बचाई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और उसको उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
By Ankur AgnihotriEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 26 Sep 2023 06:30 PM (IST)
पलवल, जागरण संवाददाता। फरीदाबाद से बर्थडे पार्टी से गांव मित्रोल स्थित अपने घर लौट रहे युवक को आधी रात को शहर थाना अंतर्गत पप्पन प्लाजा होटल के समीप कार सवार युवकों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद चार कारों में सवार आरोपितों ने युवक का पीछा भी किया।
परिचित के घर छिपकर बचाई जान
घायल युवक ने अपने एक परिचित के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। युवक का उपचार गंभीर हालत में फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। गोली मारने वाले युवकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शहर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
फरीदाबाद से पलवल घर लौट रहा था पीड़ित
शहर थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार मित्रोल के रहने वाले लाल सिंह ने शिकायत दी है कि 25 सितंबर को उनके पुत्र नरेश का जन्मदिन था। नरेश ने अपनी कार पप्पन प्लाजा के समीप खड़ी की और पृथला के रहने वाले अपने साथी की गाडी से फरीदाबाद में जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए चला गया। सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे नरेश वापस पलवल लौट आया।उसके साथियों ने नरेश को पप्पन प्लाजा के समीप उतार दिया और नरेश अपनी कार लेने के लिए चल दिया। इसी दौरान उसे मर्रौली गांव के अपने कुछ साथी भी मिले। नरेश जैसे ही अपनी कार के दरवाजे को खोलने लगा तो एक युवक ने उससे माचिस मांगी। नरेश ने कहा कि उसके पास कोई माचिस नहीं है।
यह भी पढ़ें- Palwal News: पलवल में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और यूपी की रोडवेज बस में भिड़ंत; दर्जनों यात्री घायल
नरेश के कंधे में लगी गोली
इसके अचानक बाद एक युवक ने नरेश को गोली मार दी। गोली नरेश के कंधे में लगी। नरेश तुरंत अपनी कार लेकर मौके से भागा। नरेश की कार का चार कारों ने पीछा किया। सभी कारों में युवक थे। नरेश ने प्रकाश विहार स्थित अपने जानकार के घर में छिपकर जान बचाई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और उसको उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।