Move to Jagran APP

Palwal Accident: कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौत

चांदहट थाना अंतर्गत गांव डाढौता में नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी युवक फरीदाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। इस बीच गांव डाढौता के पास एकाएक यह हादसा हो गया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 14 Mar 2024 02:46 PM (IST)
Hero Image
Palwal: नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौत
जागरण संवाददाता, पलवल। चांदहट थाना अंतर्गत गांव डाढौता में नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक दो युवक गांव अलावलपुर और एक युवक गांव जनौली का रहने वाला है।

चांदहट थाना पुलिस ने मामले में घायल युवक की शिकायत पर 174 की कार्रवाई की है। जिला नागरिक अस्पताल में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार मामले में गांव अलावलपुर के रहने वाले सुमित ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह गुरुग्राम से कंप्यूटर का कोर्स कर रहा है।

गाड़ी चला रहा था पुनीत

बीती 13 मार्च की देर शाम अलावलपुर का रहने वाला उसका साथी पुनीत, हनी और गांव जनौली का रहने वाला विपिन किया कपंनी की सोनेट कार से फरीदाबाद से होते हुए अलावलपुर आ रहे थे। पुनीत गाड़ी चला रहा था। जैसे ही उनकी कार गांव डाढौता के मोड़ पर पहुंची तो अचानक नीलगाय सामने आ गई।

नीलगाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे में उनकी कार चकनाचूर हो गई और चारों को गंभीर चोटें आई। इस भीषण टक्कर को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित ही गई।

राहगीरों द्वारा आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पुनीत, हनी और विपिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका उपचार चल रहा है। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार मामले में पुलिस ने मृतकों के स्वजन को सूचित किया। इसके स्वजन अस्पताल पहुंचे। शवों के पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।