Move to Jagran APP

Palwal Fire: पीएनजी पाइपलाइन में लीकेज से आग लगने के मामले में चार गिरफ्तार, अदानी गैस का सुपरवाइजर भी शामिल

पलवल के ओल्ड जीटी रोड पर हुई आगजनी मामले में पलवल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अदानी गैस के सुपरवाइजर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन और दो टेक्निशियन शामिल हैं। पानी की पाइपलाइन लीकेज को ठीक करने के दौरान जेसीबी से पीएनजी गैस लाइन टूटने से यह हादसा हुआ जिसमें एक चाय विक्रेता की मौत हो गई।

By Pooja Tripathi Edited By: Pooja Tripathi Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:11 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने गिरफ्तार किए चार आरोपी। जागरण
जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल के ओल्ड जीटी रोड पर हुई आगजनी मामले में पलवल पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें अदानी गैस के सुपरवाइजर, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन और दो टेक्निशियन शामिल हैं।

ये हैं आरोपी

जानकारी के अनुसार पलवल पुलिस ने 12 तारीख को हुई आगजनी मामले में जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अमित निवासी गांव बघोला तथा अदानी गैस के सुपरवाइजर विशाल निवासी गौरई अलीगढ़, दो टेक्नीशियन शमशाद निवासी अलीगढ़ तथा शैलेंद्र निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश करेगी, जिसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है।

यह था मामला

12 नवंबर को दोपहर के समय ओल्ड जीटी रोड पर स्थित मोतीलाल पार्क के पास पानी लीकेज की सूचना पर मरम्मत हेतु जन स्वास्थ्य विभाग विभाग द्वारा अर्थमूवर के माध्यम से पाइपलाइन तलाशने को खोदाई करवाई जा रही थी।

खोदाई के दौरान अंडर ग्राऊंड जा रही पीएनजी की पाइप लाइन टूट गई और गैस का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते आग लग गई।

जिससे वहां चाय विक्रेता हरीशचंद निवासी शिवविहार कॉलोनी, पलवल की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

आग से नहीं बच पाया जेसीबी

उसी आग में दो बैटरी की दुकान, एक चाय की दुकान, मौके पर खुदाई कर रही जेसीबी और वहां खड़ी तीन मोटरसाइकिल जल गई।

आग पर दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया। इस आगजनी के संबंध में मृतक के भाई लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर जन स्वास्थ्य विभाग एवं अदानी गैस तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पानी की पाइपलाइन के चक्कर में गई...

घटना की जानकारी देते हुए शिव विहार के रहने वाले सतीश सिंगला ने बताया कि उनके भाई हरीचंद सिंगला ओल्ड जीटी रोड स्थित कृष्णा स्वीट्स के सामने चाय की दुकान चलाते थे। दुकान के सामने पानी की पाइपलाइन लीक हो रही थी।

शिव विहार के रहने वाले सतीश सिंगला ने बताया कि उनके भाई हरीचंद सिंगला ओल्ड जीटी रोड स्थित कृष्णा स्वीट्स के सामने चाय की दुकान चलाते थे। दुकान के सामने पानी की पाइपलाइन लीक हो रही थी।

जेसीबी से टूटी पीएनजी लाइन और...

मंगलवार को इस पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने के लिए जेसीबी खोदाई कर रही थी। इसका कार्य जनस्वास्थ्य विभाग करा रहा था।

लाइन सही करने के बाद गड्ढे में मिट्टी डालने के दौरान जेसीबी से पीएनजी गैस लाइन टूट गई। इससे गैस की पाइपलाइन लीक होने लगी और अचानक धमाका हुआ।

लोग कुछ समझ पाते इतने में ही आग की तेज लपटें उठने लगी। उसके भाई व आसपास दुकानों में मौजूद दुकानदार और दुकानों पर आए ग्राहक अपना बचाव करने के लिए बाहर की तरफ भागे।

जेसीबी से खोदे गड्ढे में गिरे और बुरी तरह जल गए...

उसी दौरान हरिचंद सिंगला जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में गिर गए और आग में बुरी तरह झुलस गए। हादसे में उनकी मौत हो गई।

मृतक की फाइल फोटो

आग लगने से उनकी दुकान में लगा सिलेंडर भी तेज धमाके के साथ फटा। इनके अलावा दुकानों में रखी बैटरियां में भी आग पकड़ गई और जलकर खाक हो गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।