Palwal Fire: पीएनजी पाइपलाइन में लीकेज से आग लगने के मामले में चार गिरफ्तार, अदानी गैस का सुपरवाइजर भी शामिल
पलवल के ओल्ड जीटी रोड पर हुई आगजनी मामले में पलवल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अदानी गैस के सुपरवाइजर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन और दो टेक्निशियन शामिल हैं। पानी की पाइपलाइन लीकेज को ठीक करने के दौरान जेसीबी से पीएनजी गैस लाइन टूटने से यह हादसा हुआ जिसमें एक चाय विक्रेता की मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल के ओल्ड जीटी रोड पर हुई आगजनी मामले में पलवल पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें अदानी गैस के सुपरवाइजर, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन और दो टेक्निशियन शामिल हैं।
ये हैं आरोपी
जानकारी के अनुसार पलवल पुलिस ने 12 तारीख को हुई आगजनी मामले में जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अमित निवासी गांव बघोला तथा अदानी गैस के सुपरवाइजर विशाल निवासी गौरई अलीगढ़, दो टेक्नीशियन शमशाद निवासी अलीगढ़ तथा शैलेंद्र निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश करेगी, जिसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की संभावना है।
यह था मामला
12 नवंबर को दोपहर के समय ओल्ड जीटी रोड पर स्थित मोतीलाल पार्क के पास पानी लीकेज की सूचना पर मरम्मत हेतु जन स्वास्थ्य विभाग विभाग द्वारा अर्थमूवर के माध्यम से पाइपलाइन तलाशने को खोदाई करवाई जा रही थी।खोदाई के दौरान अंडर ग्राऊंड जा रही पीएनजी की पाइप लाइन टूट गई और गैस का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते आग लग गई।
जिससे वहां चाय विक्रेता हरीशचंद निवासी शिवविहार कॉलोनी, पलवल की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।